Advertisment

Money Heist Berlin: स्पेन के साउथ में होगा मास्टर हीस्ट, नेटफ्लिक्स ने जारी किया धमाकेदार टीज़र

ताजा खबर: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के प्रीक्वल ‘बर्लिन’ (Berlin) का दूसरा सीजन एक बार फिर दर्शकों को बड़े एक्शन और रोमांच ...

New Update
स्पेन के साउथ में होगा मास्टर हीस्ट, नेटफ्लिक्स ने जारी किया धमाकेदार टीज़र.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के प्रीक्वल ‘बर्लिन’ (Berlin) का दूसरा सीजन एक बार फिर दर्शकों को बड़े एक्शन और रोमांच से भरपूर कहानी देने के लिए तैयार है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने बर्लिन सीजन 2 (Berlin Season 2)  का टीज़र रिलीज किया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. इस बार पेड्रो अलोंसो के किरदार बर्लिन और उसकी टीम स्पेन के दक्षिणी हिस्से सेविल (Seville) में एक नया और खतरनाक मास्टर हीस्ट करने जा रही है.

Advertisment

Read More: ‘Daldal’ रिव्यू: थ्रिलर है, लेकिन हर मोड़ पर नहीं बांध पाती सीरीज

टीज़र करीब 1 मिनट 46 सेकंड का है, जिसमें बर्लिन और उसकी गैंग एक रिवेंज-ड्रिवन प्लान बनाते नजर आते हैं. इस बार उनका टारगेट है एक बेहद मशहूर रेनैसां (Renaissance) पेंटिंग – ‘The Lady with an Ermine’, जिसे महान कलाकार लियोनार्डो दा विंची ने बनाया था. यह पेंटिंग दुनिया की सबसे कीमती कलाकृतियों में से एक मानी जाती है, और इसे चुराने का मिशन इस सीजन को और भी ज्यादा खास बनाता है.

इस बार कहानी कैसी होगी (Berlin Season 2 story)

 बर्लिन सीजन 2 ( Berlin Season 2 trailer)की कहानी सिर्फ एक आम चोरी नहीं, बल्कि एक पर्सनल बदले (revenge) से जुड़ी होगी. टीज़र में दिखाया गया है कि बर्लिन इस बार ड्यूक और डचेस ऑफ मलागा के खिलाफ साजिश रच रहा है. यानी यह हीस्ट सिर्फ पैसों या शोहरत के लिए नहीं, बल्कि किसी पुराने हिसाब को चुकता करने के लिए है. इसी वजह से यह सीजन पहले से ज्यादा डार्क, इमोशनल और इंटेंस होने वाला है.

Read More: क्लीन शेव लुक में पहचान में नहीं आ रहे John Abraham, देखें फोटोज़

‘बर्लिन’ सीरीज के बारे में

‘बर्लिन’ दरअसल ‘मनी हाइस्ट’ की प्रीक्वल सीरीज है, जो पहली बार 29 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. यह सीरीज प्रोफेसर के बड़े भाई एंड्रेस डी फोनोलोसा उर्फ बर्लिन की जिंदगी पर आधारित है. बर्लिन एक टर्मिनली इल, लेकिन बेहद स्मार्ट और चार्मिंग चोर है, जो बड़े-बड़े हीस्ट प्लान करता है और अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेता है.‘मनी हाइस्ट’ में बर्लिन एक दुर्लभ बीमारी से जूझता हुआ दिखाया गया था और आखिर में अपनी टीम को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर देता है. लेकिन ‘बर्लिन’ सीरीज में दर्शकों को उसकी जिंदगी का वो हिस्सा देखने को मिलता है, जो मनी हाइस्ट से पहले का है – जब वह अपने करियर के पीक पर था.

रिलीज डेट और एपिसोड्स (Berlin Season 2 release date)

नेटफ्लिक्स ने कन्फर्म कर दिया है कि बर्लिन सीजन 2 , 15 मई 2026 को रिलीज होगा. इस सीजन में कुल 8 एपिसोड्स होंगे. सीरीज को एक बार फिर एलेक्स पीना (Álex Pina) और एस्तेर मार्टिनेज लोबातो (Esther Martínez Lobato) ने क्रिएट किया है, जो ‘मनी हाइस्ट’ के भी मेन क्रिएटर्स हैं.

डायरेक्शन और कास्ट

इस सीजन का निर्देशन कई डायरेक्टर्स मिलकर कर रहे हैं, जिनमें

  • Albert Pintó,

  • David Barrocal,

  • और Jose Manuel Cravioto शामिल हैं.

ये वही लोग हैं, जिन्होंने पहले Nowhere, Sky Rojo, El refugio atómico और Diablero जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.

कास्ट की बात करें तो इस बार भी Pedro Alonso यानी बर्लिन के साथ

  • Michelle Jenner,

  • Tristán Ulloa,

  • Begoña Vargas,

  • Julio Peña Fernández,

  • और Joel Sánchez नजर आएंगे.

फैंस क्यों हैं इतने एक्साइटेड?

‘बर्लिन’ का पहला सीजन फैंस को काफी पसंद आया था, खासकर पेड्रो अलोंसो की एक्टिंग और किरदार के स्टाइल की वजह से. अब दूसरे सीजन में नई लोकेशन,बड़ा हीस्ट,पर्सनल बदले की कहानी,और ऐतिहासिक पेंटिंग की चोरी जैसे एलिमेंट्स इसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं.

Read More: दो बार मौत को दी मात, 34 बच्चियों को गोद लिया: प्रीति जिंटा की लाइफ के चौंकाने वाले सच

FAQs

1. बर्लिन सीजन 2 कब रिलीज होगा?

बर्लिन सीजन 2 15 मई 2026 को Netflix पर रिलीज होगा.

2. बर्लिन सीजन 2 कहां देखें?

यह सीरीज एक्सक्लूसिव तौर पर Netflix पर स्ट्रीम होगी.

3. बर्लिन सीजन 2 की कहानी किस बारे में है?

इस सीजन में बर्लिन और उसकी टीम स्पेन के सेविल शहर में एक मास्टर हीस्ट को अंजाम देने वाले हैं, जिसमें एक मशहूर पेंटिंग की चोरी होगी.

4. बर्लिन सीजन 2 में कौन सी पेंटिंग की चोरी दिखाई जाएगी?

इस सीजन में Leonardo da Vinci की ‘The Lady with an Ermine’ पेंटिंग की चोरी दिखाई जाएगी.

5. बर्लिन सीजन 2 किस जॉनर की सीरीज है?

यह एक क्राइम, हीस्ट और थ्रिलर ड्रामा सीरीज है.

 Read More: Arijit Singh के रिटायरमेंट के बीच Vishal Dadlani का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

Advertisment
Latest Stories