/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/janhvi-shanaya-2026-01-30-16-58-25.jpeg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार की नई पीढ़ी इन दिनों सुर्खियों में है. सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बाद अब शनाया कपूर (Shanaya Kapoor debut)भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं. शनाया ने साल 2025 में‘आंखों की गुस्ताखियां’से विक्रांत मैसी के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था और अब वह अपनी दूसरी फिल्म ‘तू या मैं’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ आदर्श गौरव नजर आएंगे.
Read More: स्पेन के साउथ में होगा मास्टर हीस्ट, नेटफ्लिक्स ने जारी किया धमाकेदार टीज़र
जहां शनाया की बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान, अनन्या पांडे और खुशी कपूर (Suhana Khan, Ananya Panday and Khushi Kapoor)सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर सपोर्ट कर रही हैं, वहीं उनकी कजिन सिस्टर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor news) की चुप्पी फैंस को खटक रही है. हाल ही में Reddit पर एक थ्रेड वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों कजिन्स के बीच एक तरह का ‘नेपो कोल्ड वॉर’ चल रहा है.
Reddit थ्योरी क्या कहती है? (Shanaya Kapoor vs Janhvi Kapoor)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/janhvi-2026-01-30-16-54-35.png)
Reddit पर एक यूजर ने दावा किया कि शनाया की मां महीप कपूर (Shanaya Kapoor mother Maheep Kapoor) अपने भाई-इन-लॉ बोनी कपूर (Boney Kapoor controversy)से नाराज थीं, क्योंकि बोनी ने शनाया के करियर को शुरू कराने में मदद नहीं की. थ्रेड के मुताबिक, जब शनाया बॉलीवुड में संघर्ष कर रही थीं और उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा था, तब महीप को उम्मीद थी कि बोनी कपूर अपनी बेटी जाह्नवी की तरह शनाया के लिए भी रास्ता आसान बनाएंगे.थ्रेड में लिखा गया:“महीप को लगा था कि फैमिली होने के नाते बोनी कुछ मदद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बोनी सिर्फ अपनी बेटियों के करियर में ही दिलचस्पी रखते हैं.”इतना ही नहीं, Reddit यूजर ने यह भी दावा किया कि एक बड़े प्रोड्यूसर ने शनाया को रिजेक्ट करते हुए कहा कि वह ‘रियल नेपो किड्स’ चाहते हैं, न कि इंडस्ट्री में बचे हुए नाम. इस बात से महीप और ज्यादा नाराज हो गईं और उन्होंने ठान लिया कि शनाया को जाह्नवी से भी ज्यादा सफल बनाकर दिखाएंगी.
पहले साथ थीं, अब दूरी?
दिलचस्प बात यह है कि शनाया कपूर, जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ (2020) में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुकी हैं. यानी दोनों के रिश्ते पहले काफी अच्छे थे और वे साथ में समय भी बिताती थीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों के बीच पहले जैसी बॉन्डिंग नजर नहीं आती.जहां जाह्नवी खुशी कपूर और अनन्या पांडे के पोस्ट्स पर अक्सर कमेंट करती हैं, वहीं शनाया की नई फिल्म से जुड़े पोस्ट्स पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी. इसी बात ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं दोनों के बीच प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन तो नहीं शुरू हो गया.
Read More: ‘Daldal’ रिव्यू: थ्रिलर है, लेकिन हर मोड़ पर नहीं बांध पाती सीरीज
यूजर्स के रिएक्शन
Reddit थ्रेड के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस कथित विवाद पर तरह-तरह की राय दी. एक यूजर ने लिखा:“बोनी कपूर पहले भी संजय कपूर की ज्यादा मदद नहीं कर चुके हैं, अब वह अपनी बेटी जाह्नवी पर ही फोकस कर रहे हैं.”वहीं दूसरे ने कहा:“ये दुखद है. वे दोनों कजिन्स हैं और साथ बड़ी हुई हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.”कुछ यूजर्स ने अनिल कपूर पर भी तंज कसते हुए लिखा कि वह तभी मदद करते हैं जब उन्हें खुद फायदा नजर आता है.
सच या सिर्फ अफवाह?
हालांकि यह पूरी कहानी फिलहाल सिर्फ Reddit थ्योरी और सोशल मीडिया गॉसिप पर आधारित है. ना तो महीप कपूर, ना बोनी कपूर और ना ही जाह्नवी या शनाया ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि यह वाकई सच है या फिर फैंस की बनाई हुई कहानी.बॉलीवुड में अक्सर ऐसे कयास लगाए जाते हैं, खासकर जब बात स्टार किड्स की हो. कई बार छोटी सी सोशल मीडिया एक्टिविटी (या उसकी कमी) को बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है.
शनाया और जाह्नवी का करियर
अगर करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर पहले से इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं शनाया कपूर अभी अपने करियर की शुरुआत में हैं और धीरे-धीरे खुद को साबित करने की कोशिश कर रही हैं.शनाया की अपकमिंग फिल्म ‘तू या मैं’ उनके लिए काफी अहम मानी जा रही है. अगर यह फिल्म चलती है, तो वह भी बॉलीवुड की नई पीढ़ी की मजबूत एक्ट्रेस में शामिल हो सकती हैं.
Read More: क्लीन शेव लुक में पहचान में नहीं आ रहे John Abraham, देखें फोटोज़
FAQ
1. शनाया कपूर कौन हैं?
शनाया कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और संजय कपूर व महीप कपूर की बेटी हैं. उन्होंने 2025 में फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू किया.
2. जाह्नवी कपूर कौन हैं?
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और बोनी कपूर व दिवंगत श्रीदेवी की बेटी हैं. वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
3. ‘नेपो कोल्ड वॉर’ क्या है?
‘नेपो कोल्ड वॉर’ सोशल मीडिया पर चल रही एक थ्योरी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शनाया और जाह्नवी के बीच प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन और अनबन चल रही है.
4. यह थ्योरी कहां से आई?
यह थ्योरी Reddit पर एक यूजर के पोस्ट से सामने आई, जिसमें कपूर फैमिली के अंदर मतभेदों की बात कही गई.
5. Reddit थ्योरी के मुताबिक विवाद की वजह क्या है?
थ्योरी के अनुसार, शनाया की मां महीप कपूर नाराज थीं क्योंकि बोनी कपूर ने शनाया के करियर में मदद नहीं की.
Read More: दो बार मौत को दी मात, 34 बच्चियों को गोद लिया: प्रीति जिंटा की लाइफ के चौंकाने वाले सच
shanaya kapoor | shanaya kapoor film | Janhvi Kapoor | Janhvi Kapoor news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)