एल्विश के परिवार ने मेनका गांधी पर निकाला गुस्सा,कहा-'खुश हो गई हो तो'

एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने मे BJP की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी पर निशाना साधा हैं.

New Update
Elvish yadav

Elvish yadav

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव  इस समय रेव पार्टी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने के मामले में रविवार (17 मार्च 2024) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एल्विस ने पार्टी में सांप के जहर की आपूर्ति करने की बात कबूल कर ली. फिलहाल एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने मे BJP की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी पर निशाना साधा हैं.

मेनका गांधी पर एल्विश के परिवार ने साधा निशाना

मैं छोड़ूंगा नहीं…' एल्विश यादव ने मेनका गांधी को दी धमकी। – Hint

एल्विश यादव के पिता राम अवतार और मां सुषमा ने बेटे की गिरफ्तारी पर बात करते हुए बोले "अब क्या मंशा है किसको खुश करने के लिए कर रहे हैं. कौन पीएफए वाले हैं. वहीं अगर मेरे बच्चे की गिरफ्तारी से खुश हो गई हों तो रहम कर दें". 

मेनका गांधी को लेकर बोले एल्विश के पिता

एल्विश के पिता ने कहा, "पीएफए मेनका गांधी के अधीन ही चलता है. ये सब उसी का किया धरा है. पीएफए का काम उनके ही अंडर चलता है. सारी दुनिया में मेरे बेटे का पता लग चुका है क्योंकि वो पॉपुलर है. उसके ऊपर कई सारे केस मिल जाएंगे. एल्विश की मां ने कहा कि उनका सपेरों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने पीएफए के वकील गौरव-सौरव गुप्ता पर भी सवाल उठाए कि हमें तो पता ही नहीं कि ये लोग कौन थे". बता दें पिछले साल पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन की शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा था और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. पीएफए ​​ने अपनी एफआईआर में एल्विश का नाम लिया और उन पर रेव पार्टियों का आयोजन करने का आरोप लगाया, जिसमें वे विदेशियों को आमंत्रित करते हैं और जहरीले सांपों की व्यवस्था करते हैं.

 

 

 

फूट-फूटकर रोई एल्विश की मां

आपको बता दें यूट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव की मां रो पड़ीं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एल्विश यादव की मां फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर द खबरी द्वारा शेयर किया गया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मां का दर्द, मुझे इस मां-बेटे के बंधन की सराहना करनी चाहिए, #एल्विश यादव अपनी मां से गहराई से जुड़े हुए हैं और वह भी। वह अब तक के सबसे कठिन समय से गुजर रही है. उसे इसका सामना करने की शक्ति मिले”.

Read More:

Elvish Yadav की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोई यूट्यूबर की मां

Vedaa Teaser: रक्षक बनकर शरवरी वाघ की रक्षा करते दिखेंगे जॉन अब्राहम

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज इस दिन होगी रिलीज

Vicky Kaushal ने फिल्म डंकी में अपने कैमियो को लेकर दिया ये बयान

 

 

Latest Stories