Advertisment

स्नेक वेनम केस में Elvish Yadav को कोर्ट से मिली जमानत

 बिग बॉस ओटीटी 2 और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को स्नेक वेनम केस में  राहत मिल गई हैं. वहीं आज 22 मार्च 2024 को गौतमबुद्धनगर जिला अदालत से जमानत मिल गई हैं. बता दें एल्विश यादव को 17 मार्च को स्नेक वेनम केस की वजह से गिरफ्तार किया गया था.

elvish yadav
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: बिग बॉस ओटीटी 2 और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को स्नेक वेनम केस में  राहत मिल गई हैं. वहीं आज 22 मार्च 2024 को गौतमबुद्धनगर जिला अदालत से जमानत मिल गई हैं. बता दें एल्विश यादव को 17 मार्च को स्नेक वेनम केस की वजह से गिरफ्तार किया गया था.

एल्विश यादव को भरने होंगे इतने बेल बॉन्ड 

आपको बता दें एल्विश यादव की जमानत याचिका पर 22 मार्च  2024 को कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी है. एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा "अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई की और मामले में जमानत दे दी. उन्हें 50,000 रुपये के दो जमानत बॉन्ड भरने होंगे, जो अदालत में जमा किए जाएंगे". वहीं इससे पहले कोर्ट में वकीलों की हड़ताल और फिर पुलिस द्वारा धाराएं बढ़ाए जाने के कारण एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई. कोर्ट ने सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था.

17 मार्च को एल्विश को किया गया था गिरफ्तार

elvish yadav gets bail in snake venom case from noida court - एल्विश यादव  को जहर वाले केस में कोर्ट से जमानत, 5 दिन बाद दूसरी मुश्किल से होगा सामना,  एनसीआर न्यूज

बता दें, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रविवार 17 मार्च 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई सांप के जहर की तस्करी के मामले में की थी. पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की थी.

Read More:

Review: स्वातंत्र्य वीर सावरकर की कहानी देख दर्शकों के छलके के आंसू

लव एंड वॉर में आलिया- रणबीर संग काम करने पर विक्की कौशल ने दिया बयान

Devara: Part 1: जूनियर एनटीआर ने गोवा में की 'देवरा' की शूटिंग

जब Sushant Singh Rajput से नाराज हो गए थे MS Dhoni, जानें वजह!

 

#elvish yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe