/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/elvish-yadav-2025-08-06-14-51-39.jpeg)
Elvish Yadav gets relief: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. वहीं एल्विश यादव काफी समय से रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले (Snake Venom Case) में घिरे हुए हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि सांप के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सांप के जहर की तस्करी मामले में एल्विश की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
एल्विश यादव को सांप के जहर से जुड़े मामले में मिली राहत
आपको बता दें कि बुधवार, 6 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट ने सांप के जहर के मामले की सुनवाई करते हुए, यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ निचली अदालती कार्यवाही पर रोक लगा दी. न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ एल्विश यादव द्वारा दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस जारी किया. आरोपपत्र में दावा किया गया है कि "रेव" पार्टियों में लोग, यहां तक कि विदेशी भी, मनोरंजन के लिए सांप के जहर का सेवन करते हैं. वहीं एल्विश यादव के वकील ने उच्च न्यायालय में स्पष्ट किया था कि उनके पास से कोई सांप, मादक या मन:प्रभावी पदार्थ नहीं मिला, सिवाय इसके कि आवेदक और सह-आरोपी के बीच कोई कारणात्मक संबंध स्थापित नहीं हुआ था.
साल 2024 में एल्विश यादव को किया गया था गिरफ्तार
इस मामले के सिलसिले में नोएडा पुलिस ने पिछले साल मार्च में श्री यादव को गिरफ्तार किया था. यूट्यूबर के वकील ने उच्च न्यायालय में दलील दी थी कि उनके पास से कोई साँप, मादक या मन:प्रभावी पदार्थ बरामद नहीं हुआ, सिवाय इसके कि आवेदक और सह-अभियुक्त के बीच कोई कारणात्मक संबंध स्थापित नहीं हुआ. हालांकि सूचना देने वाला अब पशु कल्याण अधिकारी नहीं है. फिर भी उसने खुद को पशु कल्याण अधिकारी बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.
पॉपुलर यूट्यूबर हैं एल्विश
सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव गुरुग्राम के एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जीतने के अलावा, वह लाफ्टर शेफ सीजन 2 के भी विनर रह चुके हैं. बैड गाइ, सिस्टम, पुंजा दाब, राव साहब, हम तो दीवाने, मीटर खींच के और बोलेरो उनके कुछ पॉपुलर म्यूजिक वीडियो हैं.
Tags : elvish yadav news today | Elvish Yadav New Song Video Vehem | Elvish Yadav New Song Vehem | elvish yadav new show | elvish yadav news | elvish yadav news hindi | elvish yadav new video | Elvish Yadav Snake Venom Case
Read More
‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग