Advertisment

सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में होगा Emraan Hashmi का कैमियो

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ऐ वतन मेरे वतन काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं इमरान हाशमी ने हाल ही में सारा अली खान की आगामी जीवनी ड्रामा, ऐ वतन मेरे वतन में एक विशेष कैमियो भूमिका की शूटिंग पूरी की है.

New Update
Emraan Hashmi

Emraan Hashmi

ताजा खबर: Ae Watan Mere Watan: सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ऐ वतन मेरे वतन काफी चर्चा में बनी हुई हैं. ऐ वतन मेरे वतन का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होने वाला है. वहीं अब फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री हो चुकी हैं. बता दें  इमरान हाशमी ने हाल ही में सारा अली खान की आगामी जीवनी ड्रामा, ऐ वतन मेरे वतन में एक विशेष कैमियो भूमिका की शूटिंग पूरी की है.

सामाजिक कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया के किरदार में दिखंगे इमरान हाशमी 

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इमरान हाशमी सामाजिक कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ''यह कहानी में एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका है और इमरान ने अपने प्रदर्शन से इसे पूरी तरह से सही ठहराया है. उन्होंने पिछले साल मुंबई में अपने हिस्से का फिल्मांकन किया और स्वतंत्रता सेनानियों की इस कहानी में योगदान देकर बेहद खुश थे. इमरान की मौजूदगी इस फिल्म में उत्साह की एक अतिरिक्त परत जोड़ती है'' हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है. 

 स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता पर आधारित हैं फिल्म ऐ वतन मेरे वतन

धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है. ऐ वतन मेरे वतन करण जौहर की कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत बनाई गई हैं. 'ऐ वतन मेरे वतन' का निर्देशन कन्नन अय्यर कर रहे हैं. 'ऐ वतन मेरे वतन' को दराब फारूकी और कन्नन अय्यर ने लिखा है. इसका निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें सोमेन मिश्रा सह-निर्माता हैं. इसे प्राइम वीडियो पर 240 देशों में एक साथ रिलीज किया जाएगा.

Emraan Hashmi, Ae Watan Mere Watan

Read More-

कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 में हुई माधुरी दीक्षित की एंट्री

जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई FIR

Bhool Bhulaiyaa 3: अक्षय कुमार बनेंगे भूल भुलैया 3 का हिस्सा?

एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़,कहा-'मैं ऐसा ही हूं'

 

Advertisment
Latest Stories