Advertisment

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन पर कानूनी शिकंजा, मैनेजर पर हुई FIR

ताजा खबर: Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोप है कि रेस्टोरेंट निर्धारित समय के बाद भी खुला रहा.

New Update
Shilpa Shetty
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shilpa Shetty Bengaluru Pub:शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोप है कि रेस्टोरेंट निर्धारित समय के बाद भी खुला रहा और नियमों के खिलाफ देर रात कार्यक्रम आयोजित किए गए. (Shilpa Shetty Bengaluru Pub) पुलिस ने खुद से मिली शिकायतों के आधार पर कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें मामला कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है, क्योंकि बैस्टियन बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड पर स्थित है.

Advertisment

Shilpa Shetty-Raj Kundra ने लंदन जाने की बॉम्बे हाई कोर्ट से मांगी इजाजत

इस वजह से हुआ केस दर्ज

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैस्टियन 11 दिसंबर को सुबह 1.30 बजे तक खुला रहा, जो तय बंद होने के समय से ज़्यादा था. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रेस्टोरेंट के मैनेजरों और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है. बैस्टियन के अलावा, रेजिडेंसी रोड पर स्थित सॉर बेरी पब के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. जांच के तहत, आठ लोगों और पब स्टाफ के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं.

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगा है धोखाधड़ी के आरोप

Shilpa Shetty and Raj Kundra

आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case)  और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक  कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (Shilpa Shetty-Raj kundra Case) हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है. अब तक राज कुंद्रा सहित पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

Shilpa Shetty Restaurant Fraud Case: ठगी के आरोपों के बीच शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बंद, सोशल मीडिया पर दी सफाई

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील ने किया आरोपों से इनकार

Shilpa Shetty and Raj Kundra

हालांकि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील ने पहले इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि ये पूरी तरह से सिविल नेचर के हैं और 4 अक्टूबर, 2024 को NCLT मुंबई द्वारा इन पर फैसला सुनाया जा चुका है. वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, "यह एक पुराना ट्रांजैक्शन है, जिसमें कंपनी फाइनेंशियल संकट में चली गई और आखिरकार NCLT में एक लंबी कानूनी लड़ाई में फंस गई. इसमें कोई क्रिमिनल मामला शामिल नहीं है, और हमारे ऑडिटर्स ने समय-समय पर EOW के अनुरोध के अनुसार सभी ज़रूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं, जिसमें डिटेल कैश फ्लो स्टेटमेंट भी शामिल हैं."

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिल्पा शेट्टी अगली बार कन्नड़ एक्शन एंटरटेनर KD: द डेविल में नजर आएंगी, जिसमें वह सत्यवती का रोल निभा रही हैं. प्रेम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी हैं. वहीं, राज कुंद्रा हाल ही में गीता बसरा के साथ मेहर में दिखे थे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. बैस्टियन के खिलाफ FIR क्यों दर्ज की गई? (Why was an FIR registered against Bastian in Bengaluru?)

आरोप है कि रेस्टोरेंट तय समय से ज्यादा देर तक खुला रहा और नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टियों की अनुमति दी गई.

Q2. यह मामला किस कानून के तहत दर्ज हुआ है? (Which law has been invoked in this case?)

यह केस कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत दर्ज किया गया है.

Q3. FIR में किसे आरोपी बनाया गया है?(Who has been named in the FIR?)

FIR रेस्टोरेंट के मैनेजर के खिलाफ दर्ज की गई है, शिल्पा शेट्टी के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से नहीं.

Q4. मामला किस थाने में दर्ज हुआ है? (Which police station is handling the case?)

यह मामला कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

Q5. बेंगलुरु में बैस्टियन रेस्टोरेंट कहां स्थित है? (Where is Bastian restaurant located in Bengaluru?)

बैस्टियन बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड पर स्थित है.

Tags : shilpa shetty | shilpa shetty new film | Shilpa Shetty news | shilpa shetty news update | Raj Kundra | raj kundra case | raj kundra case latest news | raj kundra case story | Raj Kundra and Shilpa Shetty | Pornography Case raj kundra | Raj Kundra Fraud Case

Advertisment
Latest Stories