/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/shilpa-shetty-2025-12-17-16-26-57.jpg)
Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra ) एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार मामला 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (Shilpa Shetty-Raj kundra Fraud Case) कर रही है. इस पूरे मामले पर शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ते हुए न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
Shilpa Shetty-Raj Kundra ने लंदन जाने की बॉम्बे हाई कोर्ट से मांगी इजाजत
शिल्पा शेट्टी ने पेश की सफाई (Shilpa Shetty has issued a clarification)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/shilpa-shetty-2025-12-17-15-34-19.jpg)
आपको बता दें शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि वे जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही हैं और मीडिया से 'संयम बरतने' की अपील की. उन्होंने लिखा, "हम फैलाए जा रहे बेबुनियाद और मकसद से प्रेरित आरोपों को साफ तौर पर खारिज करते हैं. जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है. माननीय हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है और उस पर सुनवाई होनी बाकी है. जांच में पूरा सहयोग करने के बाद, हमें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा और हमें अपने देश के कानून प्रवर्तन अधिकारियों और न्यायपालिका प्रणाली पर पूरा विश्वास है. हम मीडिया से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि चूंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए संयम बरतें."
Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगा है धोखाधड़ी के आरोप
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/05/shilpa-shetty-and-raj-kundraa-2025-09-05-15-09-15.jpg)
आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case) और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (Shilpa Shetty-Raj kundra Case) हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है. अब तक राज कुंद्रा सहित पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
बैस्टियन बेंगलुरु के खिलाफ FIR क्यों दर्ज की गई?
Chaos At Bengaluru Pub Owned By Shilpa Shetty
— khushmush (@khush_mush) December 14, 2025
Bigg Boss Fame Satya Naidu Caught on Camera Assaulting Pub Staff in Bengaluru pic.twitter.com/z4MOxBUEiD
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 16 दिसंबर को खबर आई कि बेंगलुरु पुलिस ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोप है कि यह रेस्टोरेंट तय समय से ज़्यादा देर तक खुला रहता था और नियमों का उल्लंघन करके देर रात तक पार्टियां होती थीं. (Shilpa Shetty Bengaluru Pub) यह मामला कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया. FIR कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई क्योंकि बैस्टियन शहर में सेंट मार्क रोड पर स्थित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैस्टियन 11 दिसंबर को रात 1.30 बजे तक खुला रहा, जो तय बंद होने के समय से ज़्यादा था. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिल्पा शेट्टी अगली बार कन्नड़ एक्शन एंटरटेनर KD: द डेविल में नजर आएंगी, जिसमें वह सत्यवती का रोल निभा रही हैं. प्रेम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी हैं. वहीं, राज कुंद्रा हाल ही में गीता बसरा के साथ मेहर में दिखे थे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. शिल्पा शेट्टी ने किस आरोप से इनकार किया है? (What allegation has Shilpa Shetty denied?)
शिल्पा शेट्टी ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा उनके और राज कुंद्रा के खिलाफ धारा 420 लगाए जाने के दावे से इनकार किया है.
Q2. शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर क्या कहा है? (What clarification did Shilpa Shetty give regarding the case?)
शिल्पा शेट्टी ने साफ किया है कि उनके खिलाफ किसी तरह की धारा 420 नहीं लगाई गई है और ऐसी खबरें भ्रामक हैं.
Q3. यह मामला किससे जुड़ा है? (What is the case related to?)
यह मामला 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी जांच EOW कर रही है.
Q4. राज कुंद्रा की इस मामले में क्या भूमिका बताई जा रही है? (What is Raj Kundra’s involvement in the matter?)
राज कुंद्रा का नाम भी जांच से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि उन्होंने भी किसी गलत काम से इनकार किया है.
Q5. शिल्पा शेट्टी ने न्याय को लेकर क्या उम्मीद जताई है? (What did Shilpa Shetty say about justice in this matter?)
शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और सच्चाई सामने आएगी.
Tags : ED attaches Raj Kundra properties | Raj Kundra and Shilpa Shetty | raj kundra ed raid news today | raj kundra party
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)