/mayapuri/media/media_files/cOVnN5AhxMwy7tptFeX2.png)
Harshvardhan Rane
ताजा खबर: Yeh Pal Hain Apne Song Out: हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और एहान भट्ट (Ehan Bhat) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दंगे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जोकि कॉलेज के दो गुटों के बीच की तनातनी की कहानी को दर्शाता हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का दूसरा रोमांटिंग सॉन्ग 'ये पल हैं अपने' (Yeh Pal Hain Apne) रिलीज कर दिया हैं
प्यार की खूबसूरती को बयां करता हैं ये सॉन्ग
आपको बता दें 'ये पल हैं अपने' फिल्म का दूसरा गाना है जो हर्षवर्द्धन राणे, एहान भट, निकिता दत्ता और टीजे भानु अभिनीत कहानी में एक मार्मिक परत जोड़ता है. यह गाना प्यार की खूबसूरती को बयां करता है. ‘दंगे’ का यह गाना तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस गाने के तमिल संस्करण का नाम 'नानपागल नेरम' है जिसे कपिल कपिलन ने गाया है, ध्रुव विश्वनाथ ने संगीत दिया है और विग्नेश श्रीकांत ने लिखा है.
डायरेक्टर बेजॉय नांबियार फिल्म ‘दंगे’ को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में बना रहे हैं. इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे, एहान भट्ट, निकिता दत्ता और टीजे भानुबानी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'दंगे' की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. जो जिंदगी के किसी खास मोड़ पर एक दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं.
Read More-
90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt
Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे
Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी