/mayapuri/media/media_files/GkMpRGPionzmx9yvZFTV.png)
Harshvardhan Rane
ताजा खबर: Dange Trailer Out: हर्षवर्द्धन राणे इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'दंगे' (Dange) को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे एहान भट्ट के साथ भिड़ते नजर आएंगे. वहीं आज 16 फरवरी 2024 को फिल्म दंगे का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जिसमें कॉलेज लाइफ को दिखाया गया हैं.
कॉलेज के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमता हैं 'दंगे' का ट्रेलर
आपको बता दें फिल्म 'दंगे' का ट्रेलर कॉलेज के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है और दोस्ती, सांस्कृतिक पहचान और प्रतिद्वंद्विता की जटिलताओं सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है. वहीं ट्रेलर में हम आगे देखेंगे कि कैसे गुटों के बीच झगड़े होते हैं, जिससे अराजकता, दंगे और चोटें होती हैं. कहानी एक कॉलेज उत्सव की पृष्ठभूमि पर आधारित लगती है और जब चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, तो मीडिया सीन में एंट्री करता है. ट्रेलर का अंत निर्माताओं द्वारा दर्शकों से 'एक पक्ष चुनने' के अनुरोध के साथ होता है. पोर/डांगे कैंपस जीवन और रोमांस के तत्वों के साथ एक आकर्षक एक्शन-ड्रामा फिल्म लगती है.
तमिल भाषा में इस नाम से रिलीज होगी फिल्म
यह एक द्विभाषी फिल्म है. इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी बनाया जा रहा है. तमिल में इसका नाम 'पोर' है, जिसमें अर्जुन दास, कालिदास जयराम, टीजे बानू और संचना नटराजन जैसे सितारे नजर आएंगे.
1 मार्च 2024 को रिलीज होगी फिल्म
हिंदी भाषा संस्करण में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट के अलावा निकिता दत्ता और टीजे भानु भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. फिल्म का निर्देशन बिजॉय नांबियार ने किया है. 'दंगे' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More-
एक्ट्रेस और निर्माता Kavita Chaudhary का हुआ निधन
Mannara Chopra प्रियंका, परिणीति से जल्द मिलने का बना रही हैं प्लान?
Abhishek Kumar ने ईशा मालवीय के लिए लिखा नोट, कहा- 'तुझे चाहता हूं...'
लंदन में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी Anushka Sharma?