Advertisment

Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र के अधूरे सपने को याद कर इमोशनल हुई Hema Malini

ताजा खबर: हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की. इस दौरान हेमा मालिनी ने अपने पति को याद करते हुए भावुक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

New Update
Hema Malini
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी  (Hema Malini ) ने गुरुवार को नई दिल्ली में धर्मेंद्र (Dharmendra) की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जिसमें एंटरटेनमेंट और राजनीतिक गलियारों की कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं और दिग्गज एक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हेमा मालिनी ने अपने पति को याद करते हुए भावुक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया कि धर्मेंद्र का एक अहम सपना आज भी अधूरा है, जिसे याद कर उनका दर्द और भी गहरा हो गया.

Advertisment

Dharmendra Prayer Meet (5)

Dharmendra Prayer Meet (4)

Dharmendra Prayer Meet (3)

Dharmendra Prayer Meet (2)

Dharmendra Prayer Meet (1)

Dharmendra Prayer Meet: सोनू निगम ने प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को दिया खास म्यूजिकल ट्रिब्यूट

धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुई हेमा मालिनी (Hema Malini became emotional remembering Dharmendra)

आपको बता दें गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र की यादों को याद करने और सम्मान देने के लिए जनपथ के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक प्रेयर मीट रखी गई थी. सेरेमनी के दौरान, इमोशनल हेमा मालिनी ने एक बहुत ही इमोशनल स्पीच दी, जिसमें उनकी बेटियां, ईशा देओल और अहाना देओल, उनके साथ खड़ी थीं, जब उन्होंने स्टेज से लोगों को संबोधित किया. हेमा ने स्टेज पर आंसू रोकते हुए कहा, “पूरी दुनिया उनके जाने का दुख मना रही है, लेकिन मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा सदमा है, एक ऐसे साथ का टूटना जो समय की कसौटी पर खरा उतरा”.

Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए बॉलीवुड के कई स्टार्स

धर्मेंद्र का ये सपना रह गया अधूरा (This dream of Dharmendra remained unfulfilled)

Dharmendra

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अधूरे सपने को याद करते हुए कहा, “समय के साथ, उनकी पर्सनैलिटी का एक छिपा हुआ पहलू सामने आया. जब वो उर्दू की शायरी करने लगे. उनकी खास बात यही थी कि कोई भी परिस्थिति हो वो उसके हिसाब से एक शेर सुना देते थे. मैं अक्सर उनसे कहती थी कि उन्हें एक किताब लिखनी चाहिए - उनके फैंस को यह बहुत पसंद आती. इसलिए, वह इसे लेकर बहुत सीरियस थे और सब कुछ प्लान कर रहे थे लेकिन वो काम पर अधूरा रह गया”. 

धर्मेंद्र के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को हेमा मालिनी ने किया याद

Dharmendra-Hema malini

वहीं धर्मेंद्र के साथ अपनी ज़िंदगी को याद करते हुए  हेमा मालिनी ने कहा, “जिस शख़्स के साथ मैंने कई फ़िल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बन गए. हमारा प्यार सच्चा था, तो हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत थी. हम दोनों ने शादी की. वो मेरे लिए एक बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने. वो मेरे लिए प्रेरणादायी एक मज़बूत स्तंभ बनकर ज़िंदगी के हर कदम पर साथ खड़े रहे. ज़िंदगी".

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए राजनीतिक नेता

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, यूनियन माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू, BJP MP अनुराग ठाकुर और BJP MP कंगना रनौत, हर्ष मल्होत्रा ​​और बांसुरी स्वराज, एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन जैसे राजनीतिक नेता शामिल हुए.

सनी देओल ने मुंबई में की थी अपने पिता की धर्मेंद्र की प्रेयर मीट


धर्मेंद्र के बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का आयोजन किया था, जिसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, विद्या बालन, अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, आर्यन खान, विवेक ओबेरॉय और सुरेश ओबेरॉय जैसी फ़िल्मी हस्तियों शामिल हुई थी.

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

किस वजह से हुआ धर्मेंद्र का निधन?

Dharmendraबता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra last film)

Ikkis newsधर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस है, जो एक वॉर ड्रामा है जिसमें उन्होंने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के  पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर का रोल किया था. यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को उनकी मौत के बाद रिलीज़ होगी. यह दशकों के करियर के बाद उनकी आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस होगी.

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. धर्मेंद्र का कौन-सा सपना अधूरा रह गया? (Which dream of Dharmendra remained unfulfilled?)

A1. हेमा मालिनी के मुताबिक धर्मेंद्र का एक सपना जिसे वह पूरा करना चाहते थे, उनकी जिंदगी में पूरा नहीं हो सका और वही आज सबसे बड़ा अधूरा अरमान बन गया.

Q2. हेमा मालिनी ने यह बात कब बताई? (When did Hema Malini reveal this?)

A2. नई दिल्ली में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान हेमा मालिनी ने भावुक होकर धर्मेंद्र के इस अधूरे सपने का जिक्र किया.

Q3. क्या धर्मेंद्र अपने इस सपने पर काम कर रहे थे? (Was Dharmendra working on this dream?)
 

A3. हाँ, बताया जाता है कि धर्मेंद्र इस सपने को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत थे, लेकिन उनकी जिंदगी में यह पूरी तरह संभव नहीं हो पाया.

Q4. क्या हेमा मालिनी इस सपने को आगे बढ़ाना चाहती हैं? (Does Hema Malini intend to fulfil this dream now?)

A4. हेमा मालिनी ने संकेत दिया कि वह धर्मेंद्र के इस सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं.

Q5. प्रार्थना सभा में किन लोगों ने हिस्सा लिया? (Who attended the prayer meet?)

A5. मनोरंजन जगत और राजनीति की कई जानी-मानी हस्तियाँ धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.

Alia Bhatt को दुबई में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया सम्मानित

Tags : Hema Malini Speech At Dharmendra Prayer Meet | Dharmendra | Dharmendra Prayer Meet | Hema Malini | dharmendra or hema malini | Dharmendra Hema Malini Love Story

Advertisment
Latest Stories