Advertisment

50 years of sholay: 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर Hema Malini ने जताई खुशी, एक्ट्रेस ने कही ये बात

ताजा खबर: 50 years of sholay: दिग्गज एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने Amitabh Bachchan और Dharmendra स्टारर फिल्म 'शोले' के 50 साल पूरे पर खुशी जाहिर की. 

New Update
50 years of sholay
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

50 years of sholay: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'शोले' (Sholay) बॉलीवुड की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), अमजद खान (Amjad Khan), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), हेमा मालिनी (Hema Malini) और जया बच्चन (Jaya Bachchan)जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं फिल्म शोले 15 अगस्त 2025 को अपने 50 साल पूरे करने जा रही हैं. इस खास मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने फिल्म के 50 साल पूरे पर खुशी जाहिर की. 

फिल्म 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर हेमा मालिनी ने शेयर किए अपने विचार 

आपको बता दें कि फिल्म 'शोले' के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने एएनआई से कहा, "हम खुश हैं.जब हमने काम करना शुरू किया था, तो हमें नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी.अब 50 साल बाद आप संसद में इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं.उस समय मुझे नहीं पता था कि हम संसद आएंगे.वह समय अलग था.फिल्म बन गई थी.एक और 'शोले' बनाना मुश्किल है".

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी फिल्म 'शोले'

sholay

'शोले'  1975 की एक भारतीय महाकाव्य एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था, उनके पिता जी. पी. सिप्पी ने इसका निर्माण किया था और सलीम-जावेद ने इसे लिखा था. संगीत आर. डी. बर्मन ने दिया था.फिल्म 'शोले' 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी 

शोले की कहानी

sholay

शोले की कहानी जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेन्द्र) नामक दो अपराधियों पर केन्द्रित है, जिन्हें डाकू गब्बर सिंह (अमजद ख़ान) से बदला लेने के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) अपने गांव लाता है.हेमा मालिनी और जया भादुड़ी भी वीरू और जय की प्रेमिकाओं, बसंती और राधा की भूमिका में हैं।

हेमा मालिनी का वर्कफ्रंट (Hema Malini Workfront)

Hema Malini

वर्कफ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी को आखिरी बार शिमला मिर्ची में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थे. यह 2020 में रिलीज हुई थी.

Tags : film Sholay | gabbar singh sholay | sholay film | Sholay movie | sholay latest news | sholay latest updates | sholay movie best dialogues | sholay movie best gabbar dialogues

Read More

बहन Arpita Khan की बर्थडे पार्टी में Salman Khan ने मारी धमाकेदार एंट्री, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं अरबाज खान की पत्नी शूरा

Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड के लिए Shashi Tharoor ने दी बधाई, एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा- इससे ज्यादा…

'Saiyaara' का समर्थन करने पर Mohit Suri ने Alia Bhatt और Shraddha Kapoor को बताया 'बायस्ड', कहा- 'ये दोनों टीजर से ही...'

फायरिंग की घटना के बाद फिर से खुला Kapil Sharma का कैफे, कॉमेडियन ने किया पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा

Advertisment
Latest Stories