/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/50-years-of-sholay-2025-08-04-17-19-24.jpeg)
50 years of sholay: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'शोले' (Sholay) बॉलीवुड की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), अमजद खान (Amjad Khan), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), हेमा मालिनी (Hema Malini) और जया बच्चन (Jaya Bachchan)जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं फिल्म शोले 15 अगस्त 2025 को अपने 50 साल पूरे करने जा रही हैं. इस खास मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने फिल्म के 50 साल पूरे पर खुशी जाहिर की.
फिल्म 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर हेमा मालिनी ने शेयर किए अपने विचार
#WATCH | On 50 years of her film 'Sholay', veteran actor and BJP MP Hema Malini says, "It feels great. When I started working on 'Sholay', I didn't know that it would be such a hit...That was a different time...It is difficult to make another 'Sholay' now." pic.twitter.com/Xh9FPMD5xp
— ANI (@ANI) August 4, 2025
आपको बता दें कि फिल्म 'शोले' के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने एएनआई से कहा, "हम खुश हैं.जब हमने काम करना शुरू किया था, तो हमें नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी.अब 50 साल बाद आप संसद में इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं.उस समय मुझे नहीं पता था कि हम संसद आएंगे.वह समय अलग था.फिल्म बन गई थी.एक और 'शोले' बनाना मुश्किल है".
15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी फिल्म 'शोले'
'शोले' 1975 की एक भारतीय महाकाव्य एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था, उनके पिता जी. पी. सिप्पी ने इसका निर्माण किया था और सलीम-जावेद ने इसे लिखा था. संगीत आर. डी. बर्मन ने दिया था.फिल्म 'शोले' 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी
शोले की कहानी
शोले की कहानी जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेन्द्र) नामक दो अपराधियों पर केन्द्रित है, जिन्हें डाकू गब्बर सिंह (अमजद ख़ान) से बदला लेने के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) अपने गांव लाता है.हेमा मालिनी और जया भादुड़ी भी वीरू और जय की प्रेमिकाओं, बसंती और राधा की भूमिका में हैं।
हेमा मालिनी का वर्कफ्रंट (Hema Malini Workfront)
वर्कफ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी को आखिरी बार शिमला मिर्ची में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थे. यह 2020 में रिलीज हुई थी.
Tags : film Sholay | gabbar singh sholay | sholay film | Sholay movie | sholay latest news | sholay latest updates | sholay movie best dialogues | sholay movie best gabbar dialogues
Read More