ताजा खबर : देश भर में राम मंदिर उद्घाटन समारोह की चर्चा है, वहीं अयोध्या में बड़े धूम धाम से तैयारी चल रही है. वहां इस दौरान एक और बड़ा समारोह आयोजित हो रहा है. वह समारोह है जगद्गुरू रामानन्दचार्या स्वामी राम भद्राचार्य का अमृत महोत्सव समारोह.
हेमा मालिनी भी विशेष कार्यक्रम में होगी शामिल
यह समारोह 14 से 22 जनवरी के दौरान 9 दिन तक अयोध्या में चलेगा. जिसमें देश भर के कई कलाकार भी शामिल हो रहे हैं. सुप्रसिद्द एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी अपना एक विशेष कार्यक्रम यहाँ प्रस्तुत करेंगी. इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी कहती हैं-‘’मैं पहली बार अयोध्या जा रही हूँ. मुझे खुशी है कि वहाँ राम लला प्रतिमा में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इधर मुझे भी स्वामी राम भद्राचार्य) के अमृत महोत्सव समारोह में 17 जनवरी शाम 7 बजे एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला है. जिसमें मैं रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करूंगी.”
स्वामी राम भद्राचार्या के बारे में
आपको बता दें कि, स्वामी राम भद्राचार्या का जन्म 14 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था. वह सिर्फ दो महीने के थे कि उनकी आँखों की रोशनी चली गयी थी. लेकिन दृष्टिहीन होने के बावजूद उन्होंने 80 ग्रन्थों की रचना की. वह 22 भाषाओं के ज्ञाता हैं.
सनातन धर्म के लिए स्वामी राम भद्राचार्या दिन रात बहुत कुछ करने में सक्रिय हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उन्हें बहुत सम्मान देते हैं. स्वामी राम भद्राचार्या तो मोदी जी को अपना प्रिय मित्र कहते हैं. इसीलिए पीएम मोदी भी अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के साथ रामभद्र जी के अमृत महोत्सव में भी शामिल होंगे.
hemaa-maalinii
ये भी पढ़ें
देश नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रहे हैं Ram Mandir के लिए उपहार
टॉर्चर टास्क में Abhishek ने विक्की को लेकर दी अंकिता को धमकी
1 घंटे की देरी होने पर OP Nayyar और मोहम्मद रफ़ी की टूटी थीं दोस्ती
ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का ब्लॉकबस्टर' ट्रेलर हुआ रिलीज