/mayapuri/media/media_files/spDkVWv5VzFzpheV9wxe.jpg)
Radhika Merchant bridal shower
ताजा खबर: Radhika Merchant bridal shower: मुकेश अंबानी- नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में सात फेरे लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट के ब्राइडल शावर की फोटोज काफी वायरल हो रही है जिसे जान्हवी कपूर द्वारा शेयर किया गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राधिका मर्चेंट के ब्राइडल शावर पार्टी को जान्हवी कपूर ने होस्ट की थी.
व्हाइट कलर के ऑर्ड सेट में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती में लगे चार चांद
/mayapuri/media/post_attachments/a6204954-064.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1a60df35-054.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/67b38950-762.jpg)
आपको बता दें जान्हवी कपूर ने आज अपने इंस्टाग्राम पर राधिका मर्चेंट की ब्राइडल शॉवर पार्टी की फोटोज शेयर की .तस्वीरों में राधिका मर्चेंट व्हाइट कलर के ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं. राधिका ने अपनी ड्रेस के साथ सिल्वर एम्बेलिश्ड पंप हील्स पहनी थी और सिर पर खूबसूरत ताज पहना था. दूसरी तस्वीर में दुल्हन और उनकी सभी फ्रेड्स पिंक कलर के को-ऑर्ड सेटमें नजर आ रही हैं.
ब्राइडल शॉवर पार्टी में नजर आए जान्हवी कपूर समेत कई फ्रेंड्स
/mayapuri/media/post_attachments/e1347b9a-234.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d2472c7f-897.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e31d13bd-34f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0d60afaf-cda.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/df4727e9-51c.jpg)
जान्हवी कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, अनंत अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका अंबानी और राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट मजीठिया भी नज़र आईं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, "एक प्रिंसेस डायरीज रॉयल स्लंबर पार्टी. सबसे खास दुल्हन के लिए." तस्वीरों में सभी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे कई गेस्ट
राधिका और अनंत अंबानी के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी में करीब 1,000 हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई गेस्ट शामिल थे. यही नहीं प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के साथ- साथ खेल हस्तियां और दुनिया भर से वीआईपी मेहमान - जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स भी शामिल थे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम में खूब मस्ती की. यहीं अनंत अंबानी ने हाल ही में जामनगर में अपना 29वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर सलमान खान और सिंगर बी प्राक ने परफॉर्म किया.
Read More:
Rajkummar Rao ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, नए लुक को देखकर हैरान हुए फैंस
IPL मैच के बाद Shah Rukh Khan ने यूं जीता फैंस का दिल!
एनिमल के तमिल रीमेक में साउथ के इस एक्टर को मिला रणबीर कपूर का रोल
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले हमलावरों के नाम आए सामने
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)