Advertisment

KBC 17: Diljit Dosanjh पहुंचे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर, Amitabh Bachchan से मिली झप्पी — फैंस बोले “ये तो ड्रीम क्रॉसओवर है!”

ताजा खबर: पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब सिर्फ सिंगिंग और एक्टिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर मंच पर अपनी उपस्थिति से दर्शकों का ...

New Update
KBC 17
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब सिर्फ सिंगिंग और एक्टिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर मंच पर अपनी उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले मशहूर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) में नज़र आए. इस मौके पर मंच पर दिलजीत ने अपने गाने ‘मैं हूं पंजाब’ से ऐसा जादू बिखेरा कि खुद बिग बी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके.

Advertisment

Read More: ‘The Ba*ds of Bollywood’ के बाद Aryan Khan का नया मिशन – राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज़ को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी?

 KBC 17 में दिलजीत दोसांझ का शानदार स्वागत

शो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने दिलजीत दोसांझ का दिल खोलकर स्वागत किया. उन्होंने मंच पर कहा,“पंजाब दे पुत्तर दिलजीत दोसांझ दा मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं.”यह सुनते ही दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. इसके बाद दिलजीत ने मंच पर आकर अमिताभ बच्चन के पैर छुए और बिग बी ने उन्हें गले लगाकर प्यार दिया.यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर फैंस ने कहा —“हमें जिस क्रॉसओवर एपिसोड की ज़रूरत थी!”“दिलजीत ने पंजाबी प्राइड को पूरी दुनिया में ऊंचा किया है.”

Read More:  ‘दृश्यम 3’ से परेश रावल ने किया किनारा, बोले — “स्क्रिप्ट शानदार थी, लेकिन...."

इंटरनेट पर छाया Diljit का KBC लुक

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर KBC के सेट का एक वीडियो साझा किया.वीडियो के कैप्शन में लिखा गया —“देवियो और सज्जनो... कहंदे कौन आ गया! (Ladies and gentlemen, guess who’s here!)”वीडियो में दिलजीत KBC के मंच पर लाइव गाना गाते नजर आए. उनकी एनर्जी और सादगी दोनों ने फैंस का दिल जीत लिया.
एक यूजर ने लिखा —“दिलजीत एक जीवंत व्यक्तित्व हैं। उन्होंने पंजाबी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया है।.”एक और फैन ने कहा —“इतने लंबे समय के बाद, वह टीवी पर वापस आ गए हैं, वह भी केबीसी पर!”

read more : दीपिका पादुकोण ने की प्रभास की ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ, लेकिन फिल्म से बाहर होने पर जताया अफसोस?

 शो में शामिल होने की वजह

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में X (ट्विटर) पर एक फैन को जवाब देते हुए बताया कि वह KBC में पंजाब फ्लड राहत कार्य के लिए पहुंचे थे.एक फैन ने उनसे पूछा —“केबीसी पर आपका अनुभव कैसा रहा??”इस पर दिलजीत ने जवाब दिया —“यह पंजाब बाढ़ के लिए है 🙏”यानी KBC में उनकी उपस्थिति सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि समाजिक कारण से भी जुड़ी थी.

 दिलजीत दोसांझ के आने वाले प्रोजेक्ट्स

Diljit Dosanjh

दिलजीत इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं —

  • हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ म्यूजिक वीडियो ‘Charmer’ रिलीज़ किया.

  • उन्होंने मानुषी छिल्लर के साथ ‘Kufar’ नामक गाना गाया, जो उनके एल्बम ‘Aura’ का हिस्सा है.

  • जल्द ही वे सनी देओल और वरुण धवन के साथ फिल्म ‘Border 2’ में नजर आएंगे.

इसके अलावा दिलजीत अपनी ‘Aura World Tour’ पर भी हैं, जिसमें वे कुआला लंपुर, हॉन्ग कॉन्ग, सिडनी, मेलबर्न, पर्थ और ऑकलैंड जैसे शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. उनका आखिरी शो 7 दिसंबर को बैंकॉक में होगा.

 फैंस बोले — “Diljit ने दिल जीत लिया!”

फैंस का कहना है कि दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक सिंगर नहीं बल्कि एक इमोशन हैं.एक यूजर ने लिखा —“Amitabh Bachchan hugging Diljit on KBC — this is pure gold moment for Indian television!”

FAQ

Q1. दिलजीत दोसांझ किस शो में नजर आए हैं?

दिलजीत दोसांझ हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) में नजर आए हैं.

Q2. शो को कौन होस्ट कर रहे हैं?

इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं.

Q3. KBC में दिलजीत दोसांझ ने कौन-सा गाना गाया?

उन्होंने मंच पर अपना लोकप्रिय गाना ‘मैं हूं पंजाब’ गाया.

Q4. अमिताभ बच्चन ने दिलजीत का स्वागत कैसे किया?

बिग बी ने उन्हें “पंजाब दे पुत्तर दिलजीत दोसांझ” कहकर स्वागत किया और गले लगाकर प्यार दिया.

Q5. दिलजीत दोसांझ KBC में किस कारण से पहुंचे थे?

दिलजीत पंजाब फ्लड राहत कार्य के लिए शो में शामिल हुए थे.

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

kbc 17 highlights | kbc 17 latest update

Advertisment
Latest Stories