Advertisment

Laughter Chefs Season 3 : इस बार टीवी की बड़ी हस्तियों के बीच होगा कॉमेडी और कुकिंग का तड़का

ताजा खबर: टेलीविजन का सबसे हटके और एंटरटेनिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ (Laughter Chefs) एक बार फिर अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है. कॉमेडी और कुकिंग का....

New Update
Laughter Chefs Season 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टेलीविजन का सबसे हटके और एंटरटेनिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ (Laughter Chefs) एक बार फिर अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है. कॉमेडी और कुकिंग का यह अनोखा कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब पसंद आया था, और अब सीजन 3 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. पहले दो सीजन की सफलता के बाद इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी जुड़ रहे हैं, जिससे एंटरटेनमेंट का तड़का और भी ज़्यादा मजेदार होने वाला है.

Advertisment

Read More : भारतीय सिनेमा के सदाबहार सितारे प्रदीप कुमार,जिनकी आंखों में था राजाओं का रौब

शूटिंग हुई शुरू — कश्मीरा शाह ने की पुष्टि

26 अक्टूबर 2025 को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की पुष्टि की कि ‘Laughter Chefs Season 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने अपने मेकअप रूम से एक तस्वीर शेयर की और लिखा — “Here it begins!” यानी "शुरू हो गया!"इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन पेजों ने शूटिंग सेट से वीडियो शेयर किए, जिनमें कई कंटेस्टेंट्स एक साथ नज़र आए.

Read More:  मलाइका अरोड़ा ने बताई अपनी असली उम्र?

 सीजन 3 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स

इस बार शो में पुराने और नए दोनों तरह के चेहरे देखने को मिलेंगे.रिपोर्ट्स के अनुसार, जो कंटेस्टेंट्स सीजन 2 में नज़र आए थे और अब दोबारा लौट रहे हैं, वे हैं:

  • अली गोनी (Aly Goni)

  • कृष्णा अभिषेक – कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek-Kashmera Shah)

  • एल्विश यादव (Elvish Yadav)

  • अभिषेक कुमार – समर्थ जुरेल (Abhishek Kumar-Samarth Jurel)

  • जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)

  • करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

वहीं नए चेहरों में शामिल हैं:

  • तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

  • विवियन डिसेना (Vivian Dsena)

  • ईशा सिंह (Eisha Singh)

  • ईशा मालवीया (Isha Malviya)

  • गुरमीत चौधरी – देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee)

इन सबके साथ शो में कॉमेडी और कुकिंग का मजा कई गुना बढ़ने वाला है.

Read More: Diljit Dosanjh पहुंचे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर, Amitabh Bachchan से मिली झप्पी — फैंस बोले “ये तो ड्रीम क्रॉसओवर है!”

कब और कहां देखें लाफ्टर शेफ्स सीजन 3

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Laughter Chefs Season 3’ शो कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित किया जाएगा.यह शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) की जगह लेगा.जानकारी के अनुसार, 'पति पत्नी और पंगा' का आखिरी एपिसोड 16 नवंबर 2025 को प्रसारित होगा और ‘Laughter Chefs 3’का पहला एपिसोड 22 नवंबर 2025 को ऑन एयर होगा.यह शो हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे तक आएगा.टीवी प्रसारण के बाद यह शो जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा.

 क्या भारती सिंह करेंगी शो होस्ट?

कई रिपोर्ट्स में यह सवाल उठाया गया था कि क्या कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इस बार शो को होस्ट करेंगी, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.लेकिन अब वायरल वीडियो और रिपोर्ट्स ने यह साफ कर दिया है कि भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह (Harpal Singh) दोनों ही फिर से होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं.

 शो के बारे में थोड़ी जानकारी

Laughter Chefs Season 3

‘लाफ्टर शेफ्स’ एक कॉमेडी-कुकिंग रियलिटी शो है, जिसमें सेलेब्रिटीज को एक साथ खाना बनाना और मजेदार चुनौतियां पूरी करनी होती हैं.इस शो का पहला सीजन 1 जून 2024 को कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था, जबकि दूसरा सीजन जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक चला था.दोनों सीजन को भारती और हरपाल ने होस्ट किया था.पहला सीजन बिना किसी विनर के एक मजेदार फॉर्मेट में आया था, लेकिन इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद दूसरे सीजन को प्रतियोगिता के रूप में बनाया गया.सीजन 2 को करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीता था — और अब सभी को इंतजार है कि सीजन 3 का विजेता कौन बनेगा.

FAQ

Q1. ‘Laughter Chefs Season 3’ की शूटिंग कब शुरू हुई?

A1. इस शो की शूटिंग 26 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी.

Q2. इस बार शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं?

A2. पुराने कंटेस्टेंट्स में अली गोनी, कृष्णा-कश्मीरा, एल्विश यादव, अभिषेक-समर्थ, जन्नत जुबैर और करण कुंद्रा शामिल हैं. नए चेहरों में तेजस्वी प्रकाश, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीया और गुरमीत-देबिना की जोड़ी जुड़ रही है.

Q3. ‘Laughter Chefs 3’ किस चैनल पर और कब ऑन एयर होगा?

A3. यह शो कलर्स टीवी (Colors TV) पर 22 नवंबर 2025 से हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे प्रसारित होगा.

Q4. क्या शो ऑनलाइन भी देखा जा सकता है?

A4. हां, टीवी प्रसारण के बाद शो जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Q5. क्या भारती सिंह इस बार भी होस्ट करेंगी?

A5. हां, भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह दोनों इस बार भी शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे.

Read More: ‘The Ba*ds of Bollywood’ के बाद Aryan Khan का नया मिशन – राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज़ को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी?

 LAUGHTER CHEFS SEASON 3 Episode 1 | LAUGHTER CHEFS SEASON 3 on location

Advertisment
Latest Stories