Advertisment

Honey Irani Birthday: शराब की लत के कारण विफल हुई हनी ईरानी संग जावेद अख्तर की शादी

ताजा खबर: जावेद अख्तर ने शराब की लत से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया उनकी पहली शादी की विफलता का कारण बना. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Honey Irani Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Javed Akhtar and Honey Irani Marriage: बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपनी निजी जिंदगी और बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. वहीं जावेद अख्तर ने हाल ही में शराब की लत से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनका ‘गैर-जिम्मेदाराना रवैया’ उनकी पहली शादी की विफलता का कारण बना. 

Advertisment

मैंने शराब पीकर बहुत समय बर्बाद किया है- जावेद अख्तर

Javed Akhtar Takes Blame For His Failed Marriage With Honey Irani, 'I Feel  Guilty Towards Her…'

आपको बता दें अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने युवाओं को शराब की लत से बचने की सलाह देते हुए कहा कि, "मैंने शराब पीकर बहुत समय बर्बाद किया है. मैं शराबी था. मैंने 31 जुलाई, 1991 को शराब पीना छोड़ दिया. मुझे लगता है कि मैंने कम से कम 10 साल सिर्फ शराब पीकर बर्बाद किए हैं. मैं उस समय का इस्तेमाल किसी और सकारात्मक और रचनात्मक काम के लिए कर सकता था. मैं युवाओं को सलाह दूंगा कि अगर आप शराब पीते हैं, तो इसे छोड़ दें, क्योंकि जब मैं अपने जीवन को देखता हूं, तो मैंने शराब पीए बिना अपने जीवन में कोई बड़ी गलती नहीं की है".

अपनी पहली शादी के असफल होने का जावेद अख्तर को है अफसोस

Javed Akhtar culpa a su hábito de beber por el fracaso de su primer  matrimonio con Honey Irani; afirma que se podría haber salvado: 'Se toman  decisiones impulsivas...' - LA NOTA DEL

वहीं जावेद अख्तर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, "मुझे अपनी पहली शादी के असफल होने का अफसोस है. इसे बचाया जा सकता था. लेकिन यह मेरा गैर-जिम्मेदाराना रवैया था, मेरी शराब पीने की आदत. जब आप नशे में होते हैं, तो आप आवेगपूर्ण निर्णय लेते हैं, आप कुछ ऐसी चीजों के बारे में लड़ने लगते हैं जो इतनी बड़ी बात नहीं होती हैं. ये सब गलतियां तो हुई हैं मुझसे". यही नहीं अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़, एंग्री यंग मेन के तीसरे एपिसोड में, अख्तर ने अपनी पहली शादी की विफलता को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हनी ईरानी दुनिया की एकमात्र ऐसी व्यक्ति हैं जिनके प्रति वह दोषी महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर वह उस समय ज्यादा समझदार होते, तो बहुत सी चीजें गलत नहीं होती.

जावेद अख्तर ने शबाना आजमी संग की दूसरी शादी

Shabana Azmi on not having kids with husband Javed Akhtar it is Tough  accepting that you can not bear children शबाना आजमी बोलीं- मेरे लिए ये  मानना बहुत मुश्किल था कि मैं

बता दें फरहान अख्तर और जोया अख्तर हनी ईरानी के साथ जावेद अख्तर की पहली शादी से हुए बच्चे हैं. दिग्गज गीतकार वर्तमान में शबाना आजमी से विवाहित हैं. जावेद और शबाना ने 9 दिसंबर, साल 1984 को शादी की थी.

जावेद अख्तर का करियर 

अगर हम बात जावेद अख्तर के करियर की करें तो जावेद अख्तर हाल ही में एंग्री यंग मेन नामक एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज में नजर आए. इस शो में सलीम खान के साथ उनकी साझेदारी की सिनेमाई यात्रा को दर्शाया गया है. नम्रता राव द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि कैसे सलीम-जावेद की साझेदारी ने 24 फिल्मों में उनके सहयोग से 22 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.

Read More:

‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर विदेश मंत्रालय की सफाई, Salman Khan की फिल्म पर उठे सवालों का जवाब

Sidharth Malhotra का 41वां बर्थडे बना खास: Kiara Advani की पोस्ट में दिखा बेटी साराया से प्यारा कनेक्शन

श्रद्धा कपूर संग ऐड में छाईं अमृता राव, फैंस बोले—उम्र थम सी गई है

पागलपन की भी होती है समझदारी—‘थलाइवर थम्बी थलैमैयिल’ का मज़ेदार रिव्यू

Tags : javed akhtar and shabana azmi

Advertisment
Latest Stories