/mayapuri/media/media_files/mY1BdDNwoDeXcOUoUrEe.png)
Jitendra Kumar
ताजा खबर: Panchayat 3: जीतेंद्र कुमार एक बार फिर वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है और फैंस सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच जितेंद्र कुमार ने अपने 'पंचायत' किरदार की तुलना 'स्वदेश' में शाहरुख खान के किरदार से किए जाने पर अपनी राय शेयर की.
जितेंद्र कुमार ने की शाहरुख खान से अपनी तुलना
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/shah-rukh-khan-movie-swadesh-jeetandra-panchayat.jpg?q=50&w=1200)
जितेंद्र कुमार ने शाहरुख खान के किरदार की तुलना में अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब से मैं सीजन 1 शुरू कर रहा हूं, जब हम सुन रहे हैं और लिख रहे हैं, तब तुम्हें संदेह है कि उनमें कुछ समानताएं हैं. वो भी अनिच्छा से गांव आता है, उसका मन होता है कि मैं कुछ दिन रहूंगा और चला जाऊंगा. तो लग रहा था कि शायद लोग करेंगे. लेकिन हमने उसको प्रेरणा देते हुए उसका उपयोग भी किया".
स्वदेश को लेकर बोले जितेंद्र कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Jitendra-Kumar-in-Panchayat.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए जितेंद्र कुमार ने आगे कहा, “सीजन 1 में उसका दोस्त बोलता है, तो वो एलिमेंट्स डाले हैं हमने. लेकिन, वो कभी भी दीवार की तरह नहीं आया. उसको हमने अच्छे से इस्तेमाल किया. तो कभी दिमाग में नहीं आया कि तुम ऐसे ही इस्तेमाल करते हो. हकीकत में, मुझे तो दोनों पसंद हैं स्वदेश तो उसके जोन का कुछ कर रहे थे तो मैं हकीकत में उत्साहित था".
इस दिन रिलीज होगी 'पंचायत सीजन 3'
/mayapuri/media/post_attachments/d8efa84e042dff2711ca1135ab95db955065c76235716fadff742d170b05881d.jpg)
वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 अगले हफ्ते 28 मई 2024 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है. सीरीज में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है.
Read More:
Priyanka Chopra ने बुल्गारी इवेंट में अपने लुक ने फिर जीता फैंस का दिल
Salman Khan ने की अनुज थापन सुसाइड केस से अपना नाम हटाने की मांग
पुष्पा 2 के दूसरे सॉन्ग 'अंगारों' की पहली झलक आउट, वापस लौटी श्रीवल्ली
जूही चावला ने दी शाहरुख खान की हेल्थ अपडेट, कहा- "कल रात ठीक नहीं..."
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)