ताजा खबर: यह तस्वीर 1960 में आई फिल्म लव इन शिमला की है. साधना जी और जॉय मुखर्जी की एक खूबसूरत फिल्म. आज जॉय मुखर्जी का जन्मदिन है. जॉय मुखर्जी का जन्म 24 फरवरी 1939 को झाँसी में हुआ था. उनके पिता शशधर मुखर्जी फिल्मालय प्रोडक्शंस के संस्थापक थे. दादामुनि अशोक कुमार और किशोर कुमार उनके मामा थे. ये भी दिलचस्प है कि जॉय मुखर्जी को भले ही उनके पिता शशधर मुखर्जी ने अलग-अलग स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने के लिए भेजा था. लेकिन वह पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे और तो और, शुरुआत में उन्हें फिल्मों में भी दिलचस्पी नहीं थी. वह खेल में अपना करियर बनाना चाहते थे. बॉक्सिंग करते थे. पहलवानी करते थे. उन्होंने फुटबॉल भी खूब खेला.
जॉय मुखर्जी: बीए से बॉलीवुड में सफलता तक
जैसे-तैसे उन्होंने बीए पास किया. तब उनके चचेरे भाई राम मुखर्जी ने उन्हें अपनी फिल्म हम हिंदुस्तानी में सहायक भूमिका निभाने के लिए कहा. उन्होंने भी बिना किसी झिझक के उस किरदार को निभाने के लिए हामी भर दी. बस फिर क्या था? जब उनके पिता शशधर मुखर्जी को पता चला कि जॉय अभिनय भी कर रहे हैं, तो उन्होंने निर्देशक आरके नैय्यर से कहा कि वह उनके बेटे को फिल्म 'लव इन शिमला' के जरिए बड़े धूमधाम से फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करें. वह फ़िल्म ज़बरदस्त सफल रही. और फिर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 'एक मुसाफिर एक हसीना', 'फिर वही दिल लाया हूं', 'इशारा', 'जिद्दी, बहू बेटी', 'लव इन टोक्यो' आदि आदि. साल 1977 में उन्होंने 'छैला बाबू' नाम की फिल्म का निर्देशन भी किया. . उस फिल्म में हीरो थे राजेश खन्ना.
जॉय मुखर्जी को याद करते हुए: बॉलीवुड के आइकन को एक श्रद्धांजलि
जॉय मुखर्जी उस समय मुसीबत में पड़ गए जब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लव इन बॉम्बे पर बेतहाशा खर्च करने के कारण उन पर भारी कर्ज का बोझ पड़ गया. किसी तरह जॉय मुखर्जी ने खुद को कर्ज के बोझ से मुक्त किया था. लेकिन 9 मार्च 2012 को 73 साल की उम्र में जॉय मुखर्जी का निधन हो गया. उनकी आखिरी फिल्म लव इन बॉम्बे 2013 में रिलीज हुई थी. जॉय मुखर्जी काजोल और तनुजा के मामा थे. काजोल के पिता शोमू मुखर्जी उनके बड़े भाई थे. उनका विवाह नीलम जी से हुआ था. नीलम जी और उनके दो बेटे और एक बेटी है. किस्सा टीवी जॉय मुखर्जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देता है.
Read More-
90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt
Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे
Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी