Advertisment

'Kaanta Laga' Girl Shefali Jariwala को नम आंखों से दी विदाई, फूट-फूट कर रोये Parag Tyagi

'कांटा लगा' गाने से रातों-रात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात 42 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया. शनिवार, 28 जून को शेफाली जरीवाला का मुंबई के ओशिवरा श्मशान में अंतिम संस्कार हुआ. जहाँ उनके परिजन...

New Update
Shefali-Jariwala-3-1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी और म्यूज़िक इंडस्ट्री की लोकप्रिय चेहरा रही अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब हमारे बीच नहीं रहीं. ‘कांटा लगा’ (Kaanta Laga) गाने से रातों-रात स्टार बनीं शेफाली का शुक्रवार देर रात 42 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के कारण हुआ. अपने डांसिंग अंदाज़, ग्लैमर और रियलिटी शोज़ में मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली शेफाली ने 2014 में टीवी अभिनेता पराग त्यागी (Parag Tyagi) से विवाह किया था.

शनिवार, 28 जून को शेफाली जरीवाला का मुंबई के ओशिवरा श्मशान (Oshiwara Crematorium, Mumbai) में अंतिम संस्कार हुआ, जहां उनके परिजन, दोस्तों और मनोरंजन जगत के कई जाने-माने सितारे नज़र आए.

फूट-फूट कर रोये पराग त्यागी (Parag Tyagi)

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में उनके पति पराग त्यागी को फूट-फूट कर रोते देखा गया.भावुक होकर उन्होंने मीडिया से कहा, “मज़ाक या ड्रामा मत करिएगा, मेरी परी के लिए प्रे प्रार्थना करिएगा. वो जहां भी रहे, शांति से रहें.”

परिजन दिखे गमहीन

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार में उनकी माँ सुनीता जरीवाला (Sunita Jariwala), पिता सतीश जरीवाला (Satish Jariwala) और छोटी बहन शिवानी (Shivani) को बेहद गमगीन अवस्था में देखा गया.

सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)

हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान भी शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचीं.

शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill)

पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज़ गिल, जो शेफाली के साथ बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में रह चुकी हैं, भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.

हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शेफाली के साथ नजर आ चुके हिंदुस्तानी भाऊ (विकास जयराम फाटक) भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. वह भावुक दिखे और इस कठिन समय में शेफाली के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की.

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

अभिनेत्री माहिरा शर्मा ओशिवरा श्मशान घाट पर शेफाली को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. वह दिवंगत अभिनेत्री को अंतिम विदाई देते हुए और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते समय काफी भावुक दिखीं.

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)

बिग बॉस 13 के दौरान शेफाली के साथ करीबी रिश्ता रखने वाले अभिनेता पारस छाबड़ा अंतिम संस्कार में मौजूद थे. वह इस नुकसान से बहुत दुखी दिखे. उन्होंने अंतिम संस्कार की कुछ रस्में भी निभाईं. इस दौरान उनके साथ संभावना सेठ (Sambhavna Seth) भी मौजूद थीं.

विकास गुप्ता (Vikas Gupta)

टीवी पर्सनालिटी विकास गुप्ता भी शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे. वहां पहुंचकर वह भावुक हो गए और पराग त्यागी एवं शेफाली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी शेफाली को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का ग़म साफ झलक रहा था.

आरती सिंह (Aarti Singh)

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान (Deepak Chauhan) के साथ अंतिम संस्कार में नजर आईं. इस दौरान दीपक को उन्हें संभालते हुए भी देखा गया.

सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)

टीवी पर्सनालिटी सुरभि चंदना अपने पति करण शर्मा (Karan Sharma) के साथ शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. उन्हें इस मौके पर बेहद दुखी और घबराई हुई अवस्था में देखा गया.

इन सितारों के अलावा शेफाली को श्रद्धांजलि देने सना सुल्तान (Sana Sultan), बख्तियार ईरानी (Bakhtiyaar Irani) सहित मनोरंजन जगत की कई हस्तियाँ मौजूद रहीं. वहीं कई प्रसिद्ध हस्तियों जैसे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), मीका सिंह (Mika Singh), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Read More

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Paresh Rawal Returns to Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई 'बाबूराव' की एंट्री, परेश रावल ने कहा -'सब ठीक हो गया...'

Tags : Kaanta Laga and Bigg Boss 13 fame Shefali Jariwala died at 42 | Kaanta Laga fame actor Shefali Jariwala dies at 42 | Kaanta Laga fame actor Shefali Jariwala FUNERAL VIDEO | shefali jariwala kaanta laga song | Actress Shefali Jariwala Death News | Many Celebs Attend Shefali Jariwala Funeral | parag tyai and shefali jariwala flew from mumbai | shefali jariwala and parag tyagi reach ghaziabad | Shefali Jariwala bold photo | Shefali Jariwala Death | Shefali Jariwala Death Cause | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Death News Live | Shefali Jariwala Death Reason? | Shefali Jariwala died of cardiac arrest? | Shefali Jariwala Epilepsy | Shefali Jariwala Funeral | SHEFALI JARIWALA FUNERAL VIDEO | Shefali Jariwala instagram | Shefali Jariwala Last Rites | Shefali Jariwala Latest Photos | shefali jariwala mika singh

Advertisment
Latest Stories