Advertisment

कंगना ने सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला पीएम, एक्ट्रेस हुई ट्रोल

ताजा खबर: कंगना रनौत बहुत जल्द हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.  इस बीच कंगना रनौत को एक बार फिर अपने बयान के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को ट्रोल करने की वजह आखिर क्या हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Kangana Ranaut on Subhash Chandra Bose: कंगना रनौत ने अब पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर ली है. वह बहुत जल्द हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) लड़ने जा रही हैं.  इस बीच कंगना रनौत को एक बार फिर अपने बयान के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को ट्रोल करने की वजह आखिर क्या हैं.

कंगना ने नेता सुभाष चंद्र बोस को बताया पहला पीएम

दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की एक क्लिप काफी वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होने स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिंद फ़ौज के नेता सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, पंडित जवाहरलाल नेहरू नहीं. वहीं वायरल हो रही क्लिप में जब इवेंट होस्ट ने कंगना को याद दिलाया कि बोस भारत के प्रधानमंत्री नहीं थे, तो कंगना ने एक थ्योरी पेश की. इसके बाद कंगना ने उनकी बात को बीच में रोकते हुए कहा, पहले मुझे ये बात आज क्लियर करने दीजिए. जब ​​हमें आज़ादी मिली तो भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस वो कहां गए थे"? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को हुई. भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली जिसके बाद जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बनाया गया था.

सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को किया ट्रोल

இந்தியாவின் முதல் பிரதமர் நேதாஜி” - கங்கனாவின் கருத்தும், சமூக வலைதள  விவாதமும்! | Kangana Ranaut says Netaji Subash Chandra Bose was 'India's  first PM', - hindutamil.in

वहीं क्लिप देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कंगना रनौत के अनुसार भारत को 2014 में स्वतंत्रता मिली नेताजी बोस स्वतंत्र भारत के पहले पीएम थे. सरदार पटेल को पीएम नहीं बनाया गया क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी. अगले 5 सालों में इस तरह के और चुटकुलों के लिए, मंडी के मतदाताओं को कंगना को वोट देना चाहिए," इसके बाद एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे डर है कि अगर कंगना शिक्षा मंत्री बन गईं तो वह यह दावा करके इतिहास को फिर से लिखना चाहेंगी कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री थे”.

कंगना रनौत ने पेश की सफाई

Kangana's post on Instagram.

यही नहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक आर्टिकल की क्लिप शेयर की जिसमें  बताया गया था कि कैसे सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में खुद को आजाद हिंद का प्रधानमंत्री घोषित किया था. इस स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शुरुआती लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान".

ReadMore:

The Girlfriend से सामने आया Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक पोस्टर

पृथ्वीराज के सामने खुद को जूनियर आर्टिस्ट महसूस करते थे अक्षय और टाइगर

जब 11 साल की उम्र में दिलजीत दोसांझ को छोड़ना पड़ा था माता-पिता का घर!

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज!

Advertisment
Latest Stories