जया बच्चन के संसद नाम विवाद पर बोली कंगना रनौत, कहा-'इस अहंकार ने...'

ताजा खबर: कंगना रनौत इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच कंगना रनौत ने एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ जया बच्चन के नाम विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
kangana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kangana Ranaut On Jaya Bachchan: कंगना रनौत इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस एक के बाद कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.  इस बीच कंगना रनौत ने एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ जया बच्चन के नाम विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

जया बच्चन के संसद नाम विवाद पर बोली कंगना रनौत

उनको पैनिक अटैक आ जाता है', पति के नाम से संबोधित किए जाने पर भड़कीं जया को Kangana  Ranaut का मुंहतोड़ जवाब - kangana ranaut comment on jaya bachchan jaya  amitabh bachchan

दरअसल, कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जया बच्चन के संसद नाम विवाद के बारे में बात करते हुए कहा, "यह बहुत शर्मनाक बात है कि आज प्रकृति द्वारा बनाए गए पुरुष और महिला के बीच के खूबसूरत अंतर को भेदभाव के रूप में देखा जाता है. पुरुष पुरुष है और महिला महिला है और उनका साथ खूबसूरत है." उन्होंने चिंताओं को "क्षुद्र मुद्दे" कहा और नारीवाद की दिशा की आलोचना करते हुए कहा कि समाज "बदसूरत दिशा" की ओर बढ़ रहा है.

 कंगना रनौत ने जया बच्चन को कहा "घमंडी" 

Kangana Ranaut: 'उन्हें पैनिक अटैक आते हैं'... कंगना रनौत ने जया बच्चन को  दिया करारा जवाब

वहीं इंटरव्यू में जया बच्चन को "घमंडी" कहते हुए कंगना रनौत ने कहा, "इस अहंकार ने परिवारों के अंदर के खूबसूरत बंधन को भी नहीं बख्शा है. इंसानों को एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और इस तरह की कठोरता से एक-दूसरे का विच्छेदन नहीं करना चाहिए. लोग बस नाम आने पर भड़क जाते हैं जैसे उन्हें कोई पैनिक अटैक आ गया हो या कुछ और. और जब वे कहते हैं, 'मेरी पहचान छीन ली गई है, मैं बर्बाद हो गई हूं तो मुझे बस दुख होता है".

जब अमिताभ बच्चन के नाम पर संसद में हुआ था विवाद

तो फिर इसे आधिकारिक तौर पर बदल दें': राज्यसभा में अमिताभ बच्चन के नाम विवाद  पर जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को फटकार लगाई (वीडियो)

बता दें हाल ही में जया बच्चन संसद में विवादों के केंद्र में रहीं. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा उन्हें "जया अमिताभ बच्चन" कहकर संबोधित करने के फैसले पर वे उनसे भिड़ गईं. दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारे जाने का कड़ा विरोध किया, जिसके कारण कुछ तीखी बहस भी हुई. उन्होंने कहा था, "सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होते".

पोस्टपोन हुई कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर साझा किया पोस्ट,  फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है फैंस का प्यार - South Block Digital

इस बीच, कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इमरजेंसी की रिलीज को कथित तौर पर बढ़ते विवादों के कारण स्थगित कर दिया गया है.  कंगना रनौत और मंडी लोकसभा सांसद का कहना है कि फिल्म की मंजूरी इसलिए “रोकी गई” क्योंकि सीबीएफसी सदस्यों को “धमकियां” मिली थीं. नई रिलीज की तारीख अभी तय नहीं की गई है. इमरजेंसी एक राजनीतिक ड्रामा है जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. कंगना दिवंगत राजनेता की भूमिका निभा रही हैं और यह उनका एकल निर्देशन भी है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, महिमा चौधरी सांस्कृतिक कार्यकर्ता और इंदिरा गांधी की विश्वासपात्र पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं. फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

Read More:

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर इस दिन होगा रिलीज

Aadar Jain ने Alekha Advani से की सगाई, Kareena Kapoor ने दी बधाई

कंगना की फिल्म Emergency हुई पोस्टपोन, सेंसर बोर्ड से नहीं मिली मंजूरी

कंगना ने रणबीर कपूर पर साधा निशाना, कहा-'जैसे वो स्वामी विवेकानंद...'

Latest Stories