/mayapuri/media/media_files/shDOSsIqRz3qsz0cBctO.png)
ताजा खबर: Kangana Ranaut Oath Ceremony: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य कंगना रनौत ने18वीं लोकसभा के सांसद के रूप में शपथ ली. इसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कि लोकसभा के सांसद सदस्य बनीं कंगना रनौत को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी.
कंगना रनौत का शपथ ग्रहण वीडियो
कंगना रनौत ने संसद भवन से अपने शपथ ग्रहण का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "मैं, कंगना रनौत, भगवान के नाम की शपथ लेती हूं. आज मैंने संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. मुझे लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे".
सैलरी
संसद की सैलरी हर महीने 1 लाख का वेतन हर दिन के लिए 2000 भत्ता. निर्वाचन क्षेत्र के लिए हर महीने 70 हजार. कार्यालय के लिए हर महीने 60 हजार. भत्तों को मिलाकर हर महीने 2.30 लाख. सेवानिवृत सांसद को मिलाकर 25 हजार महीने पेंशन.
सुविधाएं
सांसदों को खास बंगला मिलता हैं. लुटियंस जोन में सरकारी बंगला, हवाई और रेल यात्रा के पास, फ्री टेलीफोन और इंटरनेट हर सांसद को दो फास्टैग. खुद और परिवार के लिए फ्री इलाज.
इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है. इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इमरजेंसी फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More:
Kalki 2898 AD से राम गोपाल वर्मा का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक
Nitin Mukesh: जब लता मंगेशकर की वजह से चमकीं थी नितिन मुकेश की किस्मत!
Bigg Boss OTT 3 से बाहर होने पर नीरज गोयत का फर्स्ट रिएक्शन आया सामने