Advertisment

Kapkapiii Teaser Out: हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं Shreyas Talpade और Tusshar Kapoor, फिल्म 'कपकपी' का टीजर आउट

ताजा खबर: Kapkapiii Teaser: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कपकपी' का टीजर (Kapkapiii teaser) जारी किया है जो हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है.

New Update
Kapkapiii Teaser Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kapkapiii teaser: श्रेयस तलपड़े (Tusshar Kapoor) और तुषार कपूर (Shreyas Talpade) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' (Kapkapiii) काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद श्रेयस और तुषार की यह तीसरी फिल्म है. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म 'कपकपी' का टीजर (Kapkapiii teaser) जारी किया है जो हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है.

खौफनाक सस्पेंस से भरपूर हैं टीजर

आपको बता दें फिल्म 'कपकपी' का टीजर मनमौजी दुनिया की झलक देता है, जहां दोस्तों का एक समूह एक ओइजा बोर्ड के साथ प्रयोग करता है और अनजाने में एक मजेदार डरावना भूतिया बुलाता है. स्लैपस्टिक कॉमेडी को खौफनाक सस्पेंस के साथ मिलाते हुए, यह फ़िल्म अपनी मज़ेदार टैगलाइन: 'आत्मा जी दर्शन दो ना' पर खरी उतरती है. ट्रेलर में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की तीखी नोकझोंक और परफेक्ट टाइमिंग ने एक भूतिया घर को हंसी के दंगल में बदल दिया है. टीज़र में क्लासिक भूतिया घर के ट्रॉप्स के साथ विजुअल ह्यूमर को चतुराई से जोड़ा गया है, जो दर्शकों को एक झलक देता है जो उन्हें हँसाता है और उत्सुक बनाता है.

 23 मई 2025 को सिनेमाघरों रिलीज होगी फिल्म कपकपी 

Kapkapiii

ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, कपकपी में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे जीवंत कलाकार हैं. सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी द्वारा लिखी गई पटकथा, हॉरर और कॉमेडी का सहज मिश्रण है, जबकि संगीथ सिवन की विरासत को श्रद्धांजलि देती है जिसे क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कपकपी 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.कपकापी 2023 की मलयालम हॉरर-कॉमेडी रोमंचम का आधिकारिक रीमेक है. यह फिल्म बेंगलुरु में एक साथ रहने वाले सात दोस्तों की कहानी है, जो जिज्ञासा से बाहर निकलकर एक ओइजा बोर्ड के साथ प्रयोग करने का फैसला करते हैं.

हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर श्रेयस तलपड़े ने कही थी ये बात

Shreyas Talpade

काफी समय पहले श्रेयस तलपड़े ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर कहा था, "आज, जब हमारे आस-पास की ज़्यादातर फ़िल्में थ्रिलर, डार्क या देशभक्ति वाली होती हैं, तो दर्शक एक असली हॉरर कॉमेडी की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि हमेशा हंसी आती है, लेकिन कुछ ऐसे सीन्स होते हैं जहां आप हंसते-हंसते कुर्सी से गिर जाएंगे, साथ ही कुछ ऐसे पल भी होते हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे".

तुषार कपूर ने 'कपकपी' को लेकर शेयर किए अपने विचार

Tusshar Kapoor

उसी बातचीत के दौरान तुषार कपूर  जिन्होंने 2005 की वयस्क कॉमेडी "क्या कूल हैं हम" में सिवन के साथ काम किया था उन्होंने इस हॉरर कॉमेडी के लिए कहा कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए इसलिए सहमत हुए क्योंकि उन्हें एक नया किरदार निभाने का अवसर मिला. उन्होंने कहा था, "मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई. पूरी टीम का माहौल बहुत अच्छा था, खासकर संगीथ सर का, जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है. मेरा किरदार कॉमेडी और हॉरर दोनों के दायरे में है, लेकिन मेरी पिछली फिल्मों में मैंने जो किरदार निभाए हैं, उनसे यह बहुत अलग है".

Tags : Kapkapiii film | shreyas talpade news

Read More

Pahalgam के कविता वीडियो पर Elvish Yadav ने Karan Veer Mehra पर कसां तंज, बोले- 'पाकिस्तान से वोट आए क्या?'

Who is Sri Sri Ravi Shankar: Siddharth Anand की अपकमिंग थ्रिलर में श्री श्री रविशंकर बनेंगे Vikrant Massey, फिल्म की डिटेल्स आई सामने

Hina Khan on Kashmir Terror Attack: Hina Khan ने इस वजह से देश से मांगी माफी, बोली- ‘एक मुस्लिम होने के नाते…’

Riteish Deshmukh Film Dancer Death: Riteish Deshmukh की फिल्म 'Raja Shivaji' के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, 2 दिन बाद मिला शव

Advertisment
Latest Stories