/mayapuri/media/media_files/2025/04/03/cn6pLzhlExamyotcAzkJ.jpg)
Kesari 3 Film Announcement: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , आर माधवन (R Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर (Kesari: Chapter 2 Trailer Out) मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. फिल्म केसरी 2 सी. शंकरन नायर (C. Sankaran Nair) के जीवन पर आधारित हैं जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. वहीं अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान ‘केसरी: चैप्टर 3’ बनाने की घोषणा (Kesari 3 Film Announcement) की. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ‘केसरी: चैप्टर 3’ (Kesari Chapter 3) किस पर आधारित होगा.
अक्षय कुमार ने किया केसरी चैप्टर 3 का एलान
दरअसल, अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसके तीसरे पार्ट का एलान कर दिया हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, "अब बस केसरी 3 की तैयारी करनी है. फिर अक्षय ने करण जौहर की तरफ देखते हुए कहा, मैं तो कह रहा हूं कि आज ही इसकी घोषणा कर देनी चाहिए. केसरी 3 (Kesari 3) सरदार हरि सिंह नलवा ( Hari Singh Nalwa) पर बनेगी. क्या कहते हो?’ इसके बाद चारों तरफ तालियां बजने लगीं. अक्षय ने कहा, ‘फिर तो हमें सबको पंजाब का चेहरा दिखाना ही है".
कौन थे सरदार हरि सिंह नलवा (Who is Hari Singh Nalwa)
सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे जिन्होने पठानों के विरुद्ध किये गये कई युद्धों का नेतृत्व किया. रणनीति और रणकौशल की दृष्टि से हरि सिंह नलवा की तुलना भारत के श्रेष्ठ सेनानायकों से की जा सकती है. उन्होने कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद की जीत के पीछे हरि सिंह का नायकत्व था. उन्होने सिख साम्राज्य की सीमा को सिन्धु नदी के परे ले जाकर खैबर दर्रे के मुहाने तक पहुंचा दिया. हरि सिंह की मृत्यु के समय सिख जाट साम्राज्य की पश्चिमी सीमा जमरुद तक पहुंच चुकी थी.
एडवोकेट सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित हैं केसरी चैप्टर 2
यह फिल्म एडवोकेट सी शंकरन नायर (C Sankaran Nair) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh massacre) के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए लड़ाई लड़ी, जिसने दर्शकों को भारतीय इतिहास में वापस ले गया. फिल्म केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं और इसे हीरू यश जौहर, करण जौहर, अरुणा भाटिया और अदार पूनावाला सहित कई प्रसिद्ध निर्माताओं की टीम ने समर्थन दिया है.
Read More