/mayapuri/media/media_files/2025/04/21/1eU1IJWrSuRBef6wM3lk.jpg)
ताजा खबर: khatron ke khiladi 15 Update: खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में कंटेस्टेंट की लिस्ट में नए नाम सामने आ रहे हैं. इस बार बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सेलेब्स खतरों का सामना करेंगे. इस लिस्ट में एक और स्टार का नाम जुड़ने वाला है जो टीवी पर अपने लजीज खाने के लिए मशहूर हैं.पिछले दिनों खबर आई थी कि शायद खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 इस साल नहीं आएगा. लेकिन ऐसा नहीं होगा. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने गैंग के साथ खतरों से खेलने आ रहे हैं. 14वें सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने जीती थी. अब दर्शकों को 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच एक नए कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है जो शो का हिस्सा बन सकते हैं.
गौरव को मिला था ऑफर
ये नए कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि जाने-माने टीवी एक्टर गौरव खन्ना हैं. अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है. अब उन्होंने खुद एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में हिंट दिया है.
KKK 15 में शामिल होने को लेकर गौरव ने क्या कहा?
पिंकविला से बातचीत में जब गौरव खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है? इस बारे में एक्टर ने कहा, "यह सच है." जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया है तो एक्टर ने कहा चीयर्स. साथ ही कहा कि हो सकता है कि यह सच न हो. वैसे, यह तो साफ है कि गौरव को अप्रोच किया गया था. अब उन्होंने ऑफर स्वीकार किया है या नहीं, यह अभी कन्फर्म नहीं है. लेकिन उनके रिएक्शन से लग रहा है कि वे KKK 15 में नजर आएंगे. बाकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
कुकिंग के मास्टर
अनुपमा (Anupama) में अपनी एक्टिंग से तारीफ बटोरने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) पिछले कुछ समय से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) को लेकर चर्चा में थे. गौरव ने स्वादिष्ट भोजन पकाने के आधार पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ट्रॉफी जीती.
Read More
Bollywood Upcoming Movies: 2025 में देशभक्ति के रंग में रंगेंगे ये 6 बॉलीवुड एक्टर्स, देखें लिस्ट
Jewel Thief से पहले देखें Saif Ali Khan की 5 थ्रिलर मास्टरपीस, हर एक फिल्म है दमदार!
AR Rahman को Lata Mangeshkar से मिली वो सीख, जिसने बना दिया संगीत का जादूगर