Advertisment

किरण खेर ने किया चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार का अपमान, शुरू हुआ विवाद

राजनीति में आने के बाद से किरण खेर फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. वहीं चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार बुधवार, 13 मार्च 2024 को बीजेपी सांसद किरण खेर पर छुआछूत का आरोप लगाया है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kirron Kher
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल किरण खेर चंडीगढ़ से सांसद हैं. राजनीति में आने के बाद से किरण फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. वहीं चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार बुधवार, 13 मार्च 2024 को बीजेपी सांसद किरण खेर पर छुआछूत का आरोप लगाया है.

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने किरण खेर पर साधा निशाना

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार के बाद फूट-फूटकर रोते दिखे AAP कैंडिडेट, वीडियो  वायरल - AAP candidate kuldeep kumar seen crying after defeat in Chandigarh  Mayor election ntc - AajTak

दरअसल,  चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने  कांग्रेस पार्टी के प्रभारी और अध्यक्ष एचएस लकी के साथ मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, "सांसद किरण खेर से पहले मेरी स्पीच हैं  थी. जैसे ही मैं अपना भाषण खत्म करके अपनी कुर्सी पर बैठा, मैडम (किरण खेर) ने अपना भाषण शुरू करने से पहले माइक को सैनिटाइज करवाया. अगर कोई गरीब परिवार का बच्चा माइक पर भाषण देगा तो क्या आप माइक को सैनिटाइज करवाएंगे? हमारे साथ इतना भेदभाव क्यों है?"

इस विवाद पर किरण खेर की प्रतिक्रिया आई सामने

Kirron Kher Says She is COVID Positive, Read Official Statement

वहीं चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार के आरोपों पर बीजेपी सांसद किरण खेर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक सामान्य घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है. किरण खेर ने कहा, "मेरी इम्युनिटी कमजोर है. इसलिए, जब मैं मास्क नहीं पहन रहा होता हूं, तो मेरा पीएसओ हमेशा माइक साफ करता है. वे आमतौर पर ऐसा करते हैं. लेकिन चुनाव नजदीक आने के कारण इस साधारण मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है".

किरण खेर ने खरीदी नई लग्जरी कार 

एक्ट्रेस किरण खेर ने हाल ही में नई लग्जरी कार खरीदी है. किरण खेर की नई कार की कीमत 1.65 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनकी कार कोई आम कार नहीं बल्कि जीएलएस मर्सिडीज है.

Read More:

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा का नया सॉन्ग 'Naram Kaalja' हुआ रिलीज

रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में करीना कपूर खान की जगह लेंगी Janhvi Kapoor?

TMKOC के टप्पू ने बबीता जी संग सगाई पर तोड़ी चुप्पी

कभी महज 35 रुपये महीने की तनख्वाह पर काम करते थे Rohit Shetty

 

Advertisment
Latest Stories