Advertisment

Naina Song: कृति सेनन ने फिल्म क्रू से नैना सॉन्ग का टीजर किया जारी

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द क्रू' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म का पहला सॉन्ग 'नैना का एलान कर दिया हैं जिसमें कृति सेनन की झलक दिखाई गई हैं.

New Update
Kriti sanon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 ताजा खबर: Naina Song: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द क्रू' को लेकर काफी समय से लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा है. दर्शक 'द क्रू' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म का पहला सॉन्ग 'नैना' (Naina) का एलान कर दिया हैं जिसमें कृति सेनन की झलक दिखाई गई हैं.

Advertisment

इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग नैना 

आपको बता दें कि कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम फिल्म नैना का टीजर रिलीज किया हैं जिसमें वह हॉट अंदाज मेंनजर आ रही हैं. इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''इससे ​​ज़्यादा गर्मी नहीं होती. इस 'नैना' का क्या कहना''. इस सॉन्ग को दिलजीत दोसांझ ने गाया हैं इसके साथ ही बादशाह ने अपना रैप ट्रैक भी जोड़ा है. सॉन्ग नैना 4 मार्च 2024 को रिलीज होगा. वहीं एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. 

फिल्म द क्रू की कहानी

राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एकता कपूर और रिया कपूर द्वारा निर्मित है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और अबू धाबी में की गई थी. फिल्म 'द क्रू' की कहानी तीन एयर होस्टेस पर आधारित है. फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ हैं. 'द क्रू' में कपिल शर्मा, शोभा कपूर, अनिल कपूर कैमियो करते हुए नजर आएंगे.  फिल्म 'द क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होने वाली थी.

Read More:

Diljit Dosanjh अंबानी परिवार के जश्न में हुए शामिल, देंगे परफॉर्मेंस

Kunal Kemmu की फिल्म Madgaon Express में नजर आएंगी Nora Fatehi

Nayanthara और Vignesh के रिश्ते में आई खटास, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में Rihanna के साथ थिरका अंबानी परिवार

Advertisment
Latest Stories