Advertisment

Chhaava में नहीं की गई है इतिहास से छेड़छाड़, Maharashtra के सीएम ने की Vicky Kaushal की फिल्म की तारीफ

ताजा खबर: Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Chhaava Tax free: महाराष्ट्र सीएम ने देवेंद्र फडणवीस ने छावा को लेकर विक्की कौशल की तारीफ की. 

New Update
Maharashtra CM Devendra Fadnavis praised Vicky Kaushal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maharashtra CM Devendra Fadnavis praises Vicky Kaushal's 'Chhaava: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन (Chhaava Collection)  कर रही हैं. फिल्म ने महज पांच दिनों में 165 करोड़ का कलेक्शन (Chhaava Total Collection) कर लिया हैं. वहीं हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees) और मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन (Mumbai Dabbawala Association) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) से राज्य में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने का अनुरोध किया था. यहीं नही अब महाराष्ट्र सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. इसके साथ- साथ उन्होंने विक्की कौशल की तारीफ (CM Devendra Fadnavis praises Vicky Kaushal) भी की. 

छावा को टैक्स फ्री करने पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Chhaava Tax free)

Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Chhaava Tax free

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है. हालांकि मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है, लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि यह फिल्म इतिहास को विकृत किए बिना बनाई गई है. हम देखेंगे कि इस फिल्म को बढ़ावा देने और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं".

FWICE ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से छावा को लेकर कही ये बात

FWICE

आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में FWICE ने एक बयान जारी कर छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को सबके सामने पेश करने के लिए फिल्म छावा की सराहना की थी. FWICE ने अपने बयान में कहा, "हम अपील करते हैं कि यह फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचे, क्योंकि इस महान मराठा राजा की विरासत और साहस को आने वाली पीढ़ियों को जानना चाहिए. हमारी सरकार 'धर्मो रक्षति रक्षितः' में दृढ़ता से विश्वास करती है और यह फिल्म महान मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन कहानी के माध्यम से बिल्कुल उसी भावना को दर्शाती है."

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने किया था महाराष्ट्र सीएम से ये अनुरोध

Mumbai Dabbawala Association

इससे पहले, मुंबईमुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने डब्बावाला एसोसिएशन ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महाराष्ट्र में फिल्म को  टैक्स-फ्री घोषित करने का अनुरोध किया था. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, "हमारे पूर्वज छत्रपति संभाजी महाराज की सेना में योद्धा थे और युद्ध के मैदान में उनके साथ लड़े थे. हमारे लिए, छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज दोनों ही पूजनीय व्यक्ति हैं."

14 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'छावा' (Chhaava release 14 February)

Chhaava

'छावा' (Chhaava) एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म में संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) और औरंगजेब (Aurangzeb) के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) येसुबाई रानी (Yesubai Bhonsale) के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) , नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

Read More

Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?

Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट

'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव

Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’

Advertisment
Latest Stories