Advertisment

Mamta Kulkarni ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनीं महामंडलेश्वर

ताजा खबर: ममता कुलकर्णी संन्यासी बन चुकी हैं. वहीं की दीक्षा ली. वहीं सन्यास लेने के बाद ममता कुलकर्णी अब श्री यमई ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी.

New Update
Mamta Kulkarni
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेला चल रहा है, जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहुंच चुकी हैं. जहां पहुंच कर एक्ट्रेस ने संन्यास की दीक्षा ली. यही नहीं ममता कुलकर्णी को आज से नया नाम दिया जा रहा है. ममता कुलकर्णी अब श्री यमई ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी.

ममता कुलकर्णी को आज से नया नाम दिया जा रहा है. ममता कुलकर्णी अब श्री यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जानी जाएंगी.

किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी ममता कुलकर्णी

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज, जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी और एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी

आपको बता दें ममता कुलकर्णी आज, 24 जनवरी 2025 को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम को ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं, शाम 6 बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. यही नहीं ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज से भी मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

बता दें कि ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. जिसमें वो शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ नजर आई थी.

25 साल बाद भारत लौटने पर बोली थी ममता कुलकर्णी

90s Bollywood Top Actress Mamta Kulkarni Opens Up On Rs 2000 Crore Drug  Case and Makes Big Statement After 25 Years Later | 2000 करोड़ के ड्रग केस  से क्या था ममता

आपको बता दें साल 2024 में ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं. वहीं ममता कुलकर्णी ने अपनी बातचीत के दौरान बताया था कि उनकी वापसी का फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है. हकीकत में, वह कुंभ मेला देखने के लिए भारत आई हैं और उनकी अभिनय में वापसी की कोई योजना नहीं है. एक्ट्रेस ने शेयर किया, “मैं 25 साल तक भारत से बाहर थी, मैं खुद को खोज रही थी. अब, कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए मैं यहां आई हूं लेकिन मैं फिल्म इंडस्ट्री में वापस नहीं जाऊंगी. मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं. न ही मैं बिग बॉस के लिए भारत आई हूं. उन्होंने कहा, "जब मैंने 2000 में भारत छोड़ा था, तब मैं फिल्म इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस थी, मेरे पास 43 फिल्मों के ऑफर थे. मैंने यह सब छोड़ दिया और अब मैं फिल्मों में वापस नहीं आना चाहती".

ममता कुलकर्णी पर था ये आरोप

मां के कहने पर एक्ट्रेस बनी थीं ममता कुलकर्णी, फिर छोड़ी इंडस्ट्री, कहां  हैं गायब? - 51 year old mamta kulkarni kaha hai marriage kids husband vicky  goswami drugs controversy quit acting

बता दें ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में रहा है. 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी का नाम लिया था. उन पर तस्करी का आरोप था. बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं. ममता कुलकर्णी ने 2013 में विक्की गोस्वामी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. वह शराब का कारोबार करता था. वह दुबई चला गया. उसे सऊदी में जेल हुई. फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. वहीं ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. 

Read More

हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने

Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट

गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक

Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories