/mayapuri/media/media_files/md61KuGqJAuahHvT48K0.jpg)
कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.लेकिन इन दिनों वह अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट पहले 6 सितंबर बताई जा रही थी.लेकिन फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला जिसके चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.इस बीच कंगना रनौत ने गीतकार मनोज मुंतशिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इमरजेंसी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
इमरजेंसी पर चल रहे विवाद पर बोले मनोज मुंतशिर
आपको बता दें कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें मनोज मुंतशिर चल रहे विवाद को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं.वीडियो मनोज मुंतशिर ने फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने की बात कही है.उन्होंने कहा, "ये सर्टिफिकेट का खेल आधे-अधूरे मन से क्यों खेला जा रहा है? इसे पूरे मन से खेला जाना चाहिए.हमसे एक और सर्टिफिकेट छीन लिया जाना चाहिए क्योंकि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं.महानता का ये दिखावा छोड़ो, हम एक भी फिल्म बर्दाश्त नहीं कर सकते.आइए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करें.इमरजेंसी में क्या दिक्कत है... दिक्कत ये है कि इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या दिखाई गई है.तो क्या इंदिरा जी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी, क्या उनकी हत्या नहीं हुई थी? दिक्कत ये है कि इंदिरा गांधी के हत्यारों को सिख दिखाया गया है.तो क्या सतवंत सिंह और बेअंत सिंह सिख नहीं थे? दिक्कत ये है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी दिखाया गया है.तो क्या वो दरिंदा जिसने हजारों बेगुनाहों की हत्या की, वो आतंकवादी नहीं था?"
मनोज मुंतशिर ने वीडियो में शेयर किए अपने विचार
इसके साथ- साथ मनोज मुंतशिर ने कहा कि, 'सिख समुदाय को फिल्म के इन हिस्सों पर आपत्ति है.मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि एक ओंकार सतनाम का जाप करके निडरता से सत्य के लिए खड़े होने वाले सिख एक फिल्म में दिखाए गए सत्य से डर गए.सिख भारत के इतिहास का एक सुनहरा पन्ना हैं.जब वे सिर पर भगवा पगड़ी पहनकर निकलते हैं, तो पूरा देश उन्हें सम्मान की नजर से देखता है.क्योंकि उस पगड़ी का हर मोड़ हमारे महान गुरुओं की बहादुरी को दर्शाता है.क्या सिखों की पहचान जरनैल सिंह भिंडरावाले से होगी?' मनोज ने कहा कि सिख समुदाय ने कभी भी पीड़ित कार्ड नहीं खेला है.ऐसा संभव नहीं है कि ऐसा समुदाय सिर्फ एक फिल्म की वजह से डर जाए।
फिल्म के पोस्टपोन होने पर नाराज है कंगना
इस बीच, कंगना ने फिल्म में इस देरी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है. बहुत ही निराशाजनक ये स्थिति है.मैं तो खैर बहुत ही ज्यादा निराश हूं अपने देश से, और जो भी हालात हैं. मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगाया गया है, यह एक दुखद स्थिति है.मैं अपने देश और जो भी हालात हैं, उससे काफी निराश हूं''.
इस वजह से फिल्म को बैन करने की जा रही हैं मांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवाद कुछ सप्ताह पहले शुरू हुआ था, जब 14 अगस्त को 2.43 मिनट का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर में अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन के नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को एक धूर्त व्यक्ति के रूप में चित्रित किया गया है, जिसने अलग सिख राज्य के बदले में मतदाताओं को कांग्रेस में लाने का वादा किया था. जवाब में, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGMC) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भेजकर फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने का आग्रह किया. संगठन का आरोप है कि ट्रेलर "सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करता है" और उन्हें डर है कि फिल्म "नफरत भड़का सकती है".
6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी फिल्म "इमरजेंसी"
बता दें कंगना रनौत अपनी अपकमिग फिल्म "इमरजेंसी" की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अभिनेत्री पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. "इमरजेंसी" 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म 1975 में सामने आई सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुई घटना का पता लगाती है.
ReadMore:
करीना कपूर खान की फिल्म ‘The Buckingham Murders’ का ट्रेलर आउट
रईस के सह-कलाकार Pramod Pathak ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया बयान
Kangana Ranaut की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का हुआ एलान
Hina Khan ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा- 'होने वाला है 5वां कीमो'