Navaratri: पर्दे पर यह अभिनेत्रिय नज़र आई देवी लक्ष्मी के रूप में देश मे नवरात्रि पर्व की धूम है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और सुख शांति रहे, इसलिए बॉलीवुड के लोग लख्मी पूजा में अधिक संलग्न रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने मां लक्ष्मी को पर्दे पर जीया है... By Sulena Majumdar Arora 06 Oct 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर देश मे नवरात्रि पर्व की धूम है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और सुख शांति रहे, इसलिए बॉलीवुड के लोग लख्मी पूजा में अधिक संलग्न रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने मां लक्ष्मी को पर्दे पर जीया है. आइए देखें, ऐसी कौन कौन तारिकाएं हैं जिन्हें देवी रूप में देखकर दर्शक श्रद्धानवत हो उठे हैं. हेमा मालिनी बड़े पर्दे की सुपर स्टारनी और संसद सदस्या हेमा मालिनी को उनके नृत्य वैले में दुर्गा बनी हुई हमने कईबार देखा है.पर क्या आप जानते हैं फिल्मों में कदम रखने के पूर्व हेमा मालिनी का पहला फोटो शूट देवी लक्ष्मी के गेटअप में ही हुआ था.तब वह 14-15 साल की थी और फोटो शूट एवीएम स्टूडियो में एक तमिल पत्रिका के कवर पेज के लिए हुआ था. कंगना रनौत अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत भी मां लक्ष्मी के रूप में फोटो शूट कराई हैं किंतु वह भी हेमा मालिनी की तरह किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि सरकारी विज्ञापन "स्वच्छ भारत" के लिए देवी लक्ष्मी बनी हैं जो बाइक के साथ खड़ी हैं. सोनारिका भदौरिया धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' की पार्वती सोनालिका भदौरिया घर घर की पसंद देवी रही हैं. वह छोटे पर्दे पर पार्वती के रूप में तो पहचान रखती ही हैं, मां लक्ष्मी भी इसी शो में बनती रही हैं. इनदिनों वह बड़े पर्दे की तारिका बन गयी हैं और अपने ऊपर मां की अति कृपा मानती हैं. पिंकी पारेख रामानंद सागर के धारावाहिक 'श्री कृष्णा' का प्रसारण 1993-97 के बीच जब चल रहा था तब उसमें कईबार मां लक्ष्मी की भूमिका निभाने वाली तारिका थी पिंकी पारेख. यह पूरे नव दिन का ब्रत रखती हैं. प्रियंका सिंह कलर चैनल पर वायकॉम 18 द्वारा निर्मित धारावाहिक श्रीमद भागवत पुराण में देवी लक्ष्मी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री प्रियंका सिंह मां की बड़ी भक्त हैं. देबलिना चटर्जी टीवी धारावाहिक 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में मां लक्ष्मी की भूमिका में देबलिना चटर्जी को लोगों ने बहुत पसंद किया है. वह एक धार्मिक सोच की एक्ट्रेस हैं और पर्दे पर बहु रंगी भूमिकाएं भी करती हैं. शिजू कटारिया नवरात्रि के मौके पर देवियों से जुड़े धारावाहिकों में 'जय संतोषी मां' की चर्चा भी जरूरी है. इस धारावाहिक में संतोषी मां की भूमिका भले ही अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने किया था, इसमें भी मां लक्ष्मी का आना हुआ था. इसमें लक्ष्मी बनी थी शिजू कटारिया. फलक नाज़ 'देवों के देव महादेव ' में लक्ष्मी का रूप बनकर आनेवाली फलक नाज को उनकी सादगी ने लोगों को श्रद्धानवत किया. Read More: Asha Negi ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव पर तोड़ी चुप्पी अक्षय कुमार स्टारर 'Khel Khel Mein' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज Ranveer Singh के साथ रोमांस करेंगी 20 वर्षीय Sara Arjun? Hina Khan को बर्थडे पर फैंस से मिला खास तोहफा, इमोशनल हुई एक्ट्रेस हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article