Advertisment

Ramayana में दीपिका चिखलिया की जगह ये एक्ट्रेस बनेगी रणबीर कपूर की मां

नितीश तिवारी की 'रामायण' में राम की मां का किरदार दीपिका चिखलिया निभाएंगी. इस बीच खबरें आ रही है कि राम की मां का किरदार दीपिका चिखलिया नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस निभाएंगी.

New Update
Nitesh Tiwari Ramayana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: नितीश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है.फिल्म 'रामायण' की स्टारकास्ट को लेकर लगातार नए- नए अपडेट आ रहे हैं.फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह जैसे कई बड़े सितारे नजर आ सकते हैं फिलहाल अभी तक मेकर्स द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई हैं. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि 'रामायण' में राम की मां का किरदार दीपिका चिखलिया निभाएंगी.इस बीच खबरें आ रही है कि राम की मां का किरदार दीपिका चिखलिया नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस निभाएंगी.

ये एक्ट्रेस बनेंगी रणबीर कपूर की मां

Hindutva : OTT प्लेटफार्म Mask TV पर रिलीज होगी सीता फेम Deepika Chikhalia  और Anup Jalota स्टारर फिल्म हिंदुत्व

Is Salman Khan's Tere Naam Co-Star Indira Krishna Participating In Bigg  Boss 17? | TV News, Times Now

दरअसल, हाल ही में रामायण से जुड़ी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म में राम की मां कौशल्या की भूमिका कौन निभाएगी और कथित तौर पर रामानंद सागर की 1987 की टेलीविजन सीरीज रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया का नाम भी सामने आया था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि रामायण में राम की मां का किरदार दीपिका चिखलिया नहीं बल्कि इंदिरा कृष्णन यह किरदार निभाएंगी. बता दें इंदिरा कृष्णन ने दो दशकों से अधिक समय तक टेलीविजन  की दुनिया में काम किया है और आखिरी बार उन्हें एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां के रूप में देखा गया था.

साल 2025 में रिलीज होगी रामायण

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण | Nitesh Tiwari Ramayana Movie | Bollywood  Newstrack | Nitesh Tiwari Ramayana Movie: क्या दर्शकों को पसंद आएगी 'रामायण'?  शुरू हुआ काम | News Track in Hindi

महाकाव्य में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में, साई पल्लवी सीता के रूप में और यश रावण के रूप में  नजर आएंगे. वहीं निर्माताओं ने भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल को चुना है, जबकि लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह कथित तौर पर कैकेयी और शूर्पणखा की भूमिका निभाएंगी.फिलहाल मेकर्स द्वारा इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं. यही नहीं मेकर्स इस फिल्म को साल 2025 में रिलीज करने का विचार बना रहे हैं.

Read More:

Ram Charan को 'इडली वड़ा' कहने पर Shah Rukh पर भड़कीं मेकअप आर्टिस्ट

पंकज त्रिपाठी स्टारर 'Murder Mubarak' का ट्रेलर हुआ जारी

kareena Kriti और Tabu के नैनों में डूबते दिखे Diljit और Badshah

Swatantrya Veer Savarkar: ब्रिटिश हुकूमत से लड़ते दिखे रणदीप हुड्डा

Advertisment
Latest Stories