/mayapuri/media/media_files/2Tz74aLBmzf3fLQrwCK3.png)
ताजा खबर: Ramayan: नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' (Ramayan) काफी समय चर्चा में बनी हुई है. आए दिन फिल्म से जुड़े नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं. इस बीच अब 'रामायण' को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग आज 2 अप्रैल 2024 से शुरु हो चुकी हैं.
शुरु हुई रामायण की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/f22318065921f8e33267a08d596a12d1778b0560dba0a59999cb8e1d70727569.jpg)
आपको बता दें नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'रामायण' को पिछले महीने देरी का सामना करना पड़ा क्योंकि आउटफिटॉट एडजस्टमेंट की आवश्यकता थी. हालांकि, अब टीम ने फिल्म सिटी में नए आउटफिट के साथ लुक टेस्ट आयोजित करके प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा, भगवान राम और रावण की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर और यश के लिए बॉडी डबल्स के ऑडिशन एक साथ आयोजित किए गए थे. इन विस्तृत तैयारियों ने शूटिंग के लिए आधार तैयार कर दिया है, जोकि आज से शुरू हो रही है.
रावण बनेंगे यश
/mayapuri/media/post_attachments/1a5d5c430b89c5b06f13d5984bb9f32f18815e3d81b3a4b3e80a668f98af729f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-5.07.15-PM.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/1b08c3df6a2fa75a8febd106df6c4b6f31fbfa9cd8162895fca5ebfd8bb43183.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3bba396c-c2f.png)
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को चुना गया है, तो वहीं लक्ष्मण की भूमिका टीवी एक्टर रवि दुबे निभाते हुए नजर आएंगे. केजीएफ स्टार यश भी फिल्म में रावण की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि सनी देओल को हनुमान की भूमिका के लिए चुना गया है. इंदिरा कृष्णन रामायण में कौशल्या की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Read More:
चुपके चुपके अजय की शैतान ने चलाया जादू, पार किया 150 करोड़ का आकंड़ा
Tiger: Priyanka Chopra की नई फिल्म टाइगर की रिलीज डेट आई सामने
Maidaan Trailer:अजय देवगन के बर्थडे पर रिलीज हुआ मैदान का फाइनल ट्रेलर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)