Advertisment

PM Modi ने Manoj Kumar की पत्नी को लिखा इमोशनल पत्र, कहा- 'उनके साथ मुलाकातों को...'

ताजा खबर: PM Modi's Heartfelt Letter To Manoj Kumar's Wife: मनोज कुमार के निधन के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी शशि गोस्वामी को एक पत्र लिखा है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
PM Modi and manoj kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PM Modi's Heartfelt Letter To Manoj Kumar's Wife: दिग्गज दिवंगत एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) का  87 साल की उम्र में 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया था. यह खबर सभी देशवासियों के लिए बड़ा सदमा बनकर आई. फैन्स समेत सितारों और देश के प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार (Manoj Kumar) को श्रद्धांजलि (Manoj Kumar Tributes) दी थी. वहीं मनोज कुमार के निधन के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनकी पत्नी शशि गोस्वामी को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में पीएम मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया.

पीएम मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी को लिखा पत्र

PM Modi's Heartfelt Letter To Manoj Kumar

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को एक पत्र लिखा. पत्र में नरेंद्र मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री में मनोज कुमार के योगदान का भी उल्लेख किया और कहा कि मनोज ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को जीवन दिया. पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, "फिल्मों के माध्यम से दिग्गज अभिनेता और निर्देशक श्री मनोज कुमार ने भारत के गौरव को प्रभावशाली तरीके से चित्रित किया. उनकी कई फिल्मों ने नागरिकों के मन में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक तरफ उनकी फिल्मों ने इस देश के स्वतंत्रता संग्राम को जीवन दिया, वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्मों ने लोगों को अपने देश के लिए बेहतर कल बनाने के लिए प्रेरित भी किया". 

Shashi Goswami

पीएम मोदी ने लिखी ये बात

PM Modi's Heartfelt Letter To Manoj Kumar's Wife

अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने आगे लिखा, "हमारे पारंपरिक भारतीय मूल्यों और संस्कृति पर आधारित उनकी कई फिल्में और कई गाने देश के लिए खुद को समर्पित करने की बात करते हैं और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा और गाया जाएगा. मैं श्री मनोज कुमार के साथ हुई मुलाकातों और उनसे हुई बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा. उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनके सभी रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को इस दुख को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें".

पीएम मोदी ने व्यक्त किया था शोक

 पीएम मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अपने एक्स हैंडल का सहारा लिया था. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कुमार को भारतीय सिनेमा का "आइकन" बताया और अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे जिन्हें विशेष रूप से उनके देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति". 

मनोज कुमार का करियर (Manoj Kumar Career)

manoj kumar

मनोज कुमार 60 और 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे. उन्हें देशभक्ति की थीम वाली फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के लिए जाना जाता है. मनोज कुमार की मृत्यु का कारण तीव्र मायोकार्डियल इंफार्क्शन, एक गंभीर दिल का दौरा पड़ने के कारण कार्डियोजेनिक शॉक के रूप में पहचाना गया था. दिग्गज एक्टर की कुछ लोकप्रिय कृतियों में शहीद (1965), उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970), और रोटी कपड़ा और मकान (1974) शामिल हैं. राष्ट्रवाद की थीम वाली फिल्मों में अभिनय करने के कारण उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाने लगा. उन्हें 1992 में पद्म श्री और उसके बाद 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Tags : narendra modi latest news | narendra modi news | Manoj Kumar dies | Manoj Kumar last Rites | manoj kumar news | manoj kumar death | Manoj Kumar Death News

Read More

Sunny Deol Confirms Playing Hanuman: Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayan में हनुमान बनेंगे Sunny Deol, एक्टर ने किया कन्फर्म

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने BookMyShow को लेटर लिखकर फैंस से मांगी माफी, बोले-‘कम से कम मैं इसका हकदार हूं…’

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: Malaika Arora के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया वारंट, Saif Ali Khan से जुड़ा हैं मामला

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

Advertisment
Latest Stories