/mayapuri/media/media_files/Ma1RfIRuFm85zP55p3Lb.jpg)
Janhvi Kapoor
ताजा खबर: Mr & Mrs Mahi: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr & Mrs Mahi) के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं दोनों ही स्टार्स 20 मई को फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे. वाराणसी पहुंचकर राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती कर आशीर्वाद लिया. जहां की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने दशाश्वमेध घाट पर की गंगा आरती
दरअसल, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे थे. वहां पहुंचकर दोनों स्टार्स ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती और दुग्धाभिषेक भी किया. वहीं अब वाराणसी से दोनों का वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसे उनके फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड है जान्हवी कपूर
VIDEO | Here’s what actor Janhvi Kapoor said after reaching Varanasi, Uttar Pradesh, to promote her new film ‘Mr and Mrs Mahi’.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2024
“We are very excited to promote such a special film here. We have made this movie with complete honesty and would like to share it with you. It is my… pic.twitter.com/cNv6gTKa4L
वहीं मीडिया से बात करते हुए जान्हवी कपूर ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की. उन्होंने कहा, "हम यहां इस तरह की खास फिल्म को प्रमोट करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. हमने इस फिल्म को पूरी ईमानदारी के साथ बनाया है और इसे आपके साथ शेयर करना चाहेंगे. यह मेरे करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है".
जान्हवी कपूर ने शेयर किया वीडियो
इसके बाद जान्हवी कपूर ने अपने और राजकुमार राव के मनमोहक पलों की एक झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मिस्टर और मिसेज माही को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया वाराणसी." उन्होंने वाराणसी में अपना दूसरा गाना अगर तुम हो भी रिलीज किया. वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जान्हवी ने शिमर बेस्ड मेकअप के साथ सी ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी. राजकुमार राव ने कूल कैजुअल्स चुने. दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे. फैन्स ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी भी शेयर किए.
31 मई को रिलीज होगी फिल्म
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, मिस्टर एंड मिसेज माही की स्क्रिप्ट उनके और निखिल मेहरोत्रा द्वारा लिखी गई है. जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया गया है. यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Read More:
मोहनलाल ने अपने बर्थडे पर शेयर किया फिल्म L2: Empuraan का फर्स्ट लुक
Vikrant Massey और Mouni Roy की फिल्म Blackout का टीजर आउट