/mayapuri/media/media_files/uRsoIuLJ38EUGUdnnLNr.png)
Rakul Preet and Jackky Bhagnani
ताजा खबर: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधे है.शादी के कुछ दिनों बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गुरुवार, 7 मार्च 2024 को मुंबई के कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन किए. मंदिर दर्शन के दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
मंदिर के सामने पोज देते नजर आए रकुल और जैकी
दरअसल, सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत और जैकी भगनानी एक साथ मंदिर के सामने पोज देते नजर आए.जहां रकुल ऑरेंज कलर पहना हुआ था तो वहीं जैकी भगनानी ने ब्लैक जींस के साथ पीले कलर के कुर्ते को चुना. वहीं ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस द्वारा काफई पसंद किया जा रहा हैं.
फरवरी 2024 को रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने की थी शादी
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी कई सालों तक रिलेशनशिप में थे लेकिन 21 फरवरी 2024 को जैकी-रकुल ने शादी कर ली.कपल की शादी में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी का वर्कफ्रंट
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह बहुत जल्द अजय देवगन के साथ देदे प्यार दे के सीक्वल की शूटिंग शुरु करेंगी. इसके अलावा जैकी भगनानी 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रोड्यूसर हैं. जैकी ने इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ मिलकर किया है।अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफके साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Rakul Preet and Jackky Bhagnani
Read More:
Rakhi Sawant के एक्स हस्बैंड आदिल ने बिग बॉस कंटेस्टेंट से रचाई शादी
Gangs of Ghaziabad सीरीज में नजर आएंगे Shatrughan Sinha
नीता अंबानी से SRK ने गुजराती में पूछा हाल, कहा-तबियत एकदम तबलातोड़ छे
स्कूल टीचर नहीं बल्कि Darsheel Safari के दादा बने आमिर खान
मेंटल हेल्थ स्ट्रगल की वजह से Imran Khan को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री!