ताजा खबर: Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां काफी तेजी से की जा रही हैं. रामलला 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. वहीं इस मौके को और अधिक खास बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ देश के उन राज्यों से भी कुछ न कुछ उपहार भेजे जा रहे है, जहां से राम का संबंध रहा है. यही नहीं इस धार्मिक उत्साह को बढ़ाते हुए, देश के सभी हिस्सों और यहां तक कि विदेशों से भी अयोध्या के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर से भेजा गया शहद
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जम्मू कश्मीर से शहद आ रहा हैं. वहीं राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले जितेंद्र गौतम ने जम्मू कश्मीर दो-तीन महीने अलग-अलग जगहों पर जाकर शहद की खेती की. अब करीब सवा सौ क्विटल शहद तैयार हो गया जिसे अयोध्या भेजा गया है.
राजस्थान से आया पिंक स्टोन
वहीं अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में पिंक स्टोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदिर परिसर में बनने वाले म्यूजियम, रिसर्च सेंटर, गोशाला और यज्ञशाला आदि को तैयार किया जा रहा रहा है. यह पत्थर राजस्थान के बंशी पहाड़पुर से मंगाया गया है. इसके अलावा मंदिर का परकोटा जोधपुर स्टोन से बनाया जाएगा. साथ ही, राजस्थान का मार्बल भी मंदिर बनाने में इस्तेमाल हो रहा है.
माता सीता की जन्मभूमि नेपाल से आए कई उपहार
माता सीता की जन्मभूमि नेपाल के जनकपुर से भगवान राम के लिए 3,000 से अधिक उपहार अयोध्या पहुंचाए गए हैं. जिनमें चांदी के जूते, आभूषण और कंपड़ों सहित कई अन्य उपहार शामिल हैं. इसके साथ ही यहां की नदियों से खास पत्थर भेजे गए हैं. नेपाल के जनकपुर धाम राम जानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों के काफिले में रखकर इन उपहारों को अयोध्या लाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में तैयार किया गया दुनिया का सबसे बड़ा ताला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने 10 फीट ऊंचा, 4.6 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटाई वाला 400 किलोग्राम वजन का ताला और चाबी तैयार की है. दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी है. यूपी में एटा के जलेसर में अष्टधातु से बना 2,100 किलोग्राम वजन का घंटा तैयार किया गया है. जो मंदिर में सुशोभित होगा.
हरियाणा की मिटट्टी से रोशन होगी अयोध्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या के लाखों घरों को हरियाणा की मिटट्टी से बने दीये रोशन करेंगे. हरियाणा की मिट्टी की खासियत है कि इसमें रिसाव नहीं होता जिसकी वजह से तेल बाहर नहीं निकलता है. रिसाव ना होने के चलन मिट्टी, तेल को भी नहीं सोखती है.
बिहार से भगवान राम के भोग के लिए मखाना
बिहार के पूर्णिया से भगवान राम के लिए मखाना भेजा जा रहा है. मखाना रामलला को भोग के रूप में लगाया जाएगा. यही वजह है कि पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के व्यापारियों ने अयोध्या के लिए मखाना भेजा है.
असम-मेघालय में तैयार किए गए बांस
असम-मेघालय सीमा पर लोअर लैंगपिह गांव के कुछ दिव्यांग राम भक्तों ने बांस के पौधे लगाए थे, उसका उपयोग अयोध्या में बैरिकेड्स बनाने और शिविर स्थापित करने के लिए किया जाएगा.
गुजरात से आ रही है अगरबत्ती और नगाड़ा
गुजरात ने दरियापुर में अखिल भारतीय दबगर समाज द्वारा तैयार किया गया एक नगाड़ा भी भेजा है. मंदिर के प्रांगण में सोने की परत चढ़ा यह 56 इंच का नगाड़ा स्थापित किया जाएगा. वडोदरा के रहने वाले किसान अरविंदभाई मंगलभाई पटेल ने 1,100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक तैयार किया है. यह दीपक 9.25 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. इसकी क्षमता 851 किलोग्राम घी की है. गुजरात के वडोदरा में छह महीने में तैयार की गई 108 फुट लंबी अगरबत्ती 18 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है. भरवाड और 25 अन्य भक्त 1 जनवरी को विशाल अगरबत्ती के साथ वडोदरा से रवाना हुए है. इसका वजन 3,610 किलोग्राम है और यह लगभग 3.5 फीट चौड़ी है.
महाराष्ट्र में आ रही है भोग के लिए मिठाई
महाराष्ट्र के नागपुर स भोग के लिए मिठाई और लड्डू आएंगे. वहीं नागपुर में रहने वाले शेफ विष्णु मनोहर ने बताया कि वह अभिषेक समारोह में शामिल होने वाले भक्तों के लिए 7,000 किलोग्राम पारंपरिक मिठाई "राम हलवा" तैयार करेंगे.
आंध्र प्रदेश आ रहे है लड्डू
आंध्र प्रदेश स्थित तिरूपति में श्री वैकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक, तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने घोषणा की है कि वह इस बड़े दिन पर भक्तों को वितरण के लिए एक लाख लड्डू भेजेगा.
तेलंगाना से आ रहे है भगवान राम के लिए उपहार
तेलंगाना स्थित हैदराबाद से राम भक्त ला रहा है सोने की परत चढ़े जूते. भगवान राम के प्रति अटूट श्रद्धा और अपने कार सेवक पिता के सपने को पूरा करने की इच्छा के साथ हैदराबाद के 64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास शास्त्री अयोध्या पहुंच रहे है. वह भगवान राम को भेंट करने के लिए अपने साथ सोने की परत चढ़े जूते ला रहे हैं. इनमें चांदी के जूते, आभूषण और कपड़ों सहित कई अन्य उपहार शामिल हैं. जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
भगवान राम के ननिहाल से आएगा भोग
छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. यहां से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल भेजे गए हैं. ये चावल अयोध्या में भगवान राम को भोग लगाया जाएगा और भंडारे में इसका उपयोग किया जाएगा. राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कहा था कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का मामा पक्ष है. दूसरी तरफ ननिहाल से 100 टन सब्जी भेजने की तैयारी तेज हो गई है.
कर्नाटक से आई भगवान राम की प्रतिमा बनाने के लिए चट्टान
कर्नाटक के ककराला से एक विशाल चट्टान अयोध्या भेजी गई है. कहा जा रहा है कि इस चट्टान का इस्तेमाल भगवान राम की प्रतिमा को बनाने में किया जा रहा है. यह चट्टान तुंगभद्रा नदी के किनारे से ली गई है.
अमेरिका से आया विदेशी चंदा
अयोध्या स्थित राम मंदिर के लिए सबसे पहला विदेशी चंदा अमेरिका से आया था. अमेरिका में बैठे एक राम भक्त ने पहले दान के रूप में 11 हजार रुपये मंदिर ट्रस्ट को भेजे थे. बता दें कि राम मंदिर के अध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने करीब 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है.
थाईलैंड समेत कई विदेशी शहरों से आया पानी
राम लला के लिए विदेशों में कनाडा और यूनाइटेड किंगडम भी चंदा भेजा है. यहां के अनुयायियों ने सामूहिक रूप से अलग से 8 करोड़ रुपये का दान दिया है. थाईलैंड भी दो नदियों का जल भेज चुका है. लेकिन इस बार राम मंदिर के उद्घाटन से पहले एक विशेष मिट्टी उपहार के रूप में थाइलैंड भेज रहा है. थाइलैंड के पहले दुनिया के लगभग 155 देशों से पानी आ चुका है. इनमें फिजी, मंगोलिया, डेनमार्क, भूटान, रोमानिया, हैती, ग्रीस, कोमोरोस, कबेवडे, मोन्टीनीग्रो, टुवालू, अल्बानियां और तिब्बत आदि देश शामिल हैं.
अशोक वाटिका से भेजे गए उपहार
श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका में माता सीता का कुछ समय बीता था. इसी के मद्देनजर यहां से भी रामलला के लिए उपहार भेजा जा रहा है. श्रीलंका के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाकाव्य रामायण में वर्णित अशोक वाटिका से लाई गई एक चट्टान भेंट की. बता दें कि अशोक वाटिका वहीं जगह है, जहां रावण ने माता सीता का अपहरण करने के बाद उन्हें रखा था.
Ramlala Pran Pratishtha Ram Mandir
Read More
टॉर्चर टास्क में Abhishek ने विक्की को लेकर दी अंकिता को धमकी
1 घंटे की देरी होने पर OP Nayyar और मोहम्मद रफ़ी की टूटी थीं दोस्ती
ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का ब्लॉकबस्टर' ट्रेलर हुआ रिलीज
पंकज त्रिपाठी के काम से अभी भी अनजान हैं उनकी मां