हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. आज यानी 4 सितंबर 2024 को ऋषि कपूर की 72वीं जयंती है और इस मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने उन्हें एक खास नोट के साथ याद किया है.
रिद्धिमा कपूर ने पिता के लिए शेयर किया पोस्ट
रिद्धिमा कपूर ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिता के जन्मदिन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. ब्लैक टी-शर्ट में ऋषि डाइनिंग टेबल के किनारे बैठे हैं और घर का बना बर्थडे केक काटने वाले हैं. बैकग्राउंड में 'हैप्पी बर्थडे' के साइन वाले रंग-बिरंगे गुब्बारे भी देखे जा सकते हैं. समारा ऋषि की गोद में बैठी हैं और बर्थडे केक खाने के लिए बेताब हैं.
फोटो शेयर कर रिद्धिमा ने लिखी ये बात
वहीं रिद्धिमा ने इस फोटो को शेयर करते हुए, "जन्मदिन मुबारक पापा. काश आप यहां अपनी दोनों पोतियों के साथ अपना खास दिन मना रहे होते. आपकी 'बंदरी' सैम बड़ी हो गई है और बेबी राहा सबसे प्यारी है. वह एक छोटी आप है. पापा, हम जो यादें शेयर करने को मिलीं, मैं उन्हें हमेशा संजो कर रखूंगी. हम आपको बहुत याद करते हैं, और आपके लिए हमारा प्यार हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जाता है". ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने भी अन्य लोगों के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिद्धिमा की शुभकामनाओं को रीपोस्ट किया.
पति को याद कर इमोशनल हुई नीतू कपूर
वहीं नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें ऋषि काले रंग का सूट पहने हुए हैं और अपने जन्मदिन के केक पर मोमबत्तियां बुझा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "याद में आज 72 साल की होती". रिद्धिमा और एक्टर अभिषेक बच्चन ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाली इमोजी बनाई.
राकेश रोशन ने अपने दोस्त ऋषि कपूर को किया याद
इसके साथ- साथ ऋषि कपूर के पुराने दोस्त और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने भी दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे, ऋषि और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र काले कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन में लिखा, "चिंटू चले गए लेकिन कभी नहीं भुलाए जा सकेंगे, आपकी आत्मा अभी भी हमारे दिलों में बसी है".
30 अप्रैल 2020 को हुआ था ऋषि कपूर का निधन
बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्हें आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में देखा गया था. हालांकि, वे इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उनके निधन के बाद उनका आधा रोल परेश रावल ने किया था.
Read More:
Emergency विवाद के बीच सेंसरशिप के खिलाफ बोले विवेक अग्निहोत्री
Stree 2 के क्रेडिट वॉर पर निर्देशक Amar Kaushik ने दिया रिएक्शन
द बकिंघम मर्डर्स के निर्माण को लेकर करीना कपूर खान ने शेयर किया अनुभव
रईस के सह-कलाकार Pramod Pathak ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया बयान