/mayapuri/media/media_files/nMMqIB4nUQHhSjjeJmbd.png)
Salman Khan
ताजा खबर: बॉलीवुड की साल 1994 में फिल्म अंदाज़ अपना अपना ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया. राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी लेकिन दोनों के बीच तनावपूर्ण संबंध थे. वहीं उनके सह-कलाकार शहजाद खान ने हाल ही में इस बारे में बात की और बताया कि वे अक्सर फिल्म सेट पर क्यों लड़ते थे जबकि वह उनके बीच शांतिदूत बने थे.
सेट पर अक्सर सलमान और आमिर खान की होती थी बहस
/mayapuri/media/post_attachments/509757816881142d2ac6cc8236a7cc24a8641e5cc7b8da3f31abdc20e2ca4f1e.jpg)
दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, शहजाद खान से जब अंदाज़ अपना अपना शूट के दौरान आमिर और सलमान खान के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में पूछा गया. शहजाद खान ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, “मैंने इसे अपनी आंखों के सामने होते देखा है. कई बार बातें हो जातीं. सलमान तो सलमान हैं और आमिर तो आमिर हैं. मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराऊंगा. अक्सर, मैं उनके बीच सेतु बन जाता था. मैं बचपन से ही सलमान के बहुत करीब रहा हूं इसलिए चीजें सुलझ जाती थीं”.
सेट पर समय के पाबंद थे आमिर खान
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/3/2019/07/Andaz-Apna-Apna-movie-sequel-Salman-Khan-Aamir-Khan-Dilip-Shukla.jpg)
वहीं शहजाद खान ने आगे कहा कि आमिर और सलमान खान दोनों का काम करने का तरीका अलग-अलग था. जहां आमिर अपने सेट टाइम को लेकर बेहद पाबंद हैं, वहीं सलमान सेट पर देर से आते थे, जिसके लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था. आमिर सुबह 7-7.30 बजे मड आइलैंड बंगले पर पहुंच जाते थे, जब कॉल का समय सुबह 9 बजे होता था, सलमान बेचारे 10-11 बजे तक आ ही जाते थे. हम सभी जानते हैं कि बांद्रा से आना कितना मुश्किल है. कभी कार खराब हो गई या कभी कुछ और''.
फैंस की ओर से फिल्म को मिली पॉजिटिव प्रतिक्रिया
/mayapuri/media/post_attachments/sites/lallantop/wp-content/uploads/2021/04/---------_190421-035719.jpg)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और विनय कुमार सिन्हा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल (दोहरी भूमिका में) और शक्ति कपूर जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली थी.
Read More:
प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में Siddharth Malhotra ने गाया राष्ट्रगान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)