/mayapuri/media/media_files/ElbMy0uoMDvcgVBpSSQP.png)
Salman Khan
ताजा खबर: Salman Khan House Case Firing Update: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच हर दिन कुछ न कुछ शेयर कर रहा हैं. वहीं हाल ही में क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद बरामद किया था. इस बीच अब इस मामले को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने का अनुरोध किया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
/mayapuri/media/post_attachments/9e93ea0796fcf634f18a3e764287a88fdaaecd58075617873182e0b52c7a6dbf.jpg)
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. बता दें अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर फायरिंग घटना के कुछ घंटों बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल के जरिए भाईजान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी.
क्राइम ब्रांच के हाथ लगे अहम हथियार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Untitled-design-21-1.png)
वहीं हाल ही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए एक सर्च अभियान के दौरान गुजरात में तापी नदी से ब्रांच ने दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और 13 गोलियां बरामद की हैं.
14 अप्रैल को की गई थी सलमान खान के घर फायरिंग
/mayapuri/media/post_attachments/fd5dc0812675233bdb4c2cace66f8e6d94a281fba530712f757057580998935f.jpg)
बता दें 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल के रूप में हुई. फिलहाल दोनों ही आरोपी अभी मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं.
Anmol Bishnoi
Read More:
Lara Dutta को कहा गया 'बुड्ढी' और 'मोटी', एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
कुत्ते से की गई थी आयुष शर्मा की तुलना,बोले एक्टर-उस दिन ने मुझे बनाया
पद्म भूषण अवार्ड लेने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने PM Mdi से की मुलाकात
अवैध IPL स्ट्रीमिंग मामले में Tamannaah Bhatia को भेजा गया समन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)