संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड की ये शानदार फिल्में बनाकर रचा इतिहास आज 24 फरवरी 2024 को संजय लीला भंसाली अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं.वहीं डायरेक्टर ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं जिन्होंने दर्शको के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी हैं. By Asna Zaidi 24 Feb 2024 in ताजा खबर New Update Sanjay Leela Bhansali Follow Us शेयर ताजा खबर: Sanjay Leela Bhansali Birthday: संजय लीला भंसाली एक फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रोडूसर और एक म्यूजिक डायरेक्टर है. साल 1996 में उन्होंने फिल्म 'ख़ामोशी: द म्यूजिकल' से डायरेक्टर के रूप अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म' से नवाजा गया है. आज 24 फरवरी 2024 को संजय लीला भंसाली अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. वही जन्मदिन के मौके पर हम आपको बतादे एक असिस्टेंट डायरेक्टर के नाते अपना करियर शुरु करने वाले भंसाली सन् 89 से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वहीं डायरेक्टर ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं जिन्होंने दर्शको के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी हैं. नीचे देखिए संजय लीवा भंसाली की शानदार फिल्में हम दिल दे चुके सनम साल 1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' डायरेक्ट की थी. इस फिल्म के लिए भंसाली को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म एंड बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया था. देवदास साल 2002 में फिल्म 'देवदास' डायरेक्ट की थी. इस फिल्म के लिए भंसाली को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म एंड बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया था. ब्लैक इसके बाद उनकी फिल्म साल 2005 में आई. अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की स्टारर फिल्म 'ब्लैक.' इस फिल्म को देश के हर कोने से इतना प्यार मिला की फिल्म ने 11 फिल्मफेयर अवार्ड हासील कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म में जो फाइटिंग स्पिरिट दिखाई गई थी वो इससे पहले किसी फिल्म में कभी नहीं दिखाया गया. फिल्म में किसी को इच्छाशक्ति की ताकत पर विश्वास करना दिखाया गया. सांवरिया साल 2007 में भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' आई जो वो कमाल नहीं दिखाई पाई जो उनकी अन्य फिल्मों ने किया था. गुज़ारिश इसी तरह साल 2010 में भंसाली की फिल्म 'गुज़ारिश' आई जो कोई खास नहीं चली थी. लेकिन आज भी उनके फेंस द्वारा इस फिल्म को पसंद किया जाता हैं गोलियों की रास लीला: राम लीला इसके बाद संजय लीला भंसाली ने साल 2013 में फिल्म 'गोलियों की रास लीला: राम लीला' से कमबैक किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. बाजीराव मस्तानी भंसाली ने कई अवार्ड्स जीते है जिनमें से साल 2015 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री से नवाजा गया था. जिसके बाद साल 2015 में रणवीर और दीपिका के साथ उन्होंने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाई. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने 9 फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम किये. पद्मावत बाजीराव मस्तानी की बड़ी सफलता के बाद भंसाली ने 2018 में 'पद्मावत' बनाई जिसमे दीपिका रणवीर और शहीद कपूर मुख भूमिका में थे. इस फिल्म ने भी कईख़िताब अपने नाम किये और एक बड़ी हिट साबित हुई गंगूबाई काठियावाड़ी भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में आलिया भट्ट नजर आई थी. फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी पहले ही हो चुकी थी. हीरामंडी संजय लीला भंसाली जल्द ही अपन अगला प्रोजेक्ट हीरामंडी लेकर आने वाले हैं. Read More- 90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी #Sanjay Leela Bhansali हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article