/mayapuri/media/media_files/ZtXkVzLcisSNDGPVKVrX.png)
Sara Ali Khan
ताजा खबर: Sara Ali Khan Pens Poem For Amrita Singh: सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी ट्रैवल की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. वहीं आज सारा अली खान की मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बेटी सारा ने मां के लिए दिल को छू लेने वाली कविता लिखीं हैं.
सारा अली खान ने लिखी मां के लिए कविता
आपको बता दें कि सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ अपकमिंग फिल्म मर्डर मुबारक के साथ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने मां के लिए प्यारी कविता भी लिखीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरी दुनिया मेरी मम्मी जान, आप में बस्तेन मेरे प्राण, मेरा सबसे बड़ा प्रयास आपके मान को बनाए रखना है और अपनी शानदार आन बान और शान को जोड़ने का प्रयास करें. हर समय मैं तुम्हें हेयरान बनाता हूं, इसके लिए क्षमा करें. आपके पास जो कुछ भी है वह करना आसान नहीं है और इस प्यार का है परिमान. आपकी अनंत ममता, धैर्य और दया इसने मुझे बहुत सुरक्षित महसूस कराया है- दिया इतना अमां. आसमान में उड़ान का सपना देख सकूनधन्यवाद मां और कैसे करूं बयान? कि आप है मेरा पूरा जहां".
सारा अली खान का वर्क फ्रंट
बता दें, पिछले साल सारा अली खान विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं. इसके बाद सारा फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी. इसके अलावा सारा अली खान की देशभक्ति फिल्म ऐ वतन मेरे वतन भी जल्द ही रिलीज होगी.
Read More-
राम मंदिर में रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे Amitabh Bachchan
Kusha Kapila ने एल्विश यादव के 'सस्ती करीना कपूर' कहने पर उठाया सवाल
Richa Chadha जल्द बनने वाली हैं मां, अली फज़ल ने शेयर की खुशखबरी