/mayapuri/media/media_files/2026/01/20/1000082704-2026-01-20-12-36-58.jpg)
ताजा खबर: साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल धुरंधर (Dhurandhar) की जबरदस्त सफलता के बाद अब एक्ट्रेस सारा अर्जुन (Sara Arjun) ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सारा, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई, ‘धुरंधर’ से अपने करियर के नए दौर में कदम रख चुकी हैं. अब उन्होंने बताया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में उनके किरदार यालिना की असली ताकत और गहराई देखने को मिलेगी.इन दिनों सारा अर्जुन अपनी तेलुगु फिल्म यूफोरिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो बतौर लीड एक्ट्रेस उनका तेलुगु डेब्यू है. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में सारा ने ‘धुरंधर 2’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और अपनी भूमिका पर खुलकर बात की.
Read More: फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ में खुश Asin, शादी के 10 साल पर शेयर की यादें
‘धुरंधर 2 में होगा सब कुछ पहले से ज्यादा’ (Dhurandhar 2)
/mayapuri/media/post_attachments/2025/07/Ranveer-Singhs-Dhurandhar-co-star-Sara-Arjun-396501.jpg)
सारा अर्जुन ने इंटरव्यू में कहा, “पहले पार्ट के बाद दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं. लेकिन मैं यही कहूंगी कि पार्ट 2 में आपको हर उस चीज़ की ज्यादा झलक मिलेगी, जो आपको पहले पार्ट में पसंद आई थी—चाहे वो एक्शन हो, कहानी हो या इमोशंस. हर चीज़ पहले से ज्यादा दमदार होगी.”
कौन है यालिना जमाली? (Sara Arjun Dhurandhar 2)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025718617471664036000-123175.webp)
‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन ने यालिना जमाली (Yalina Jamali character) का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली (राकेश बेदी) की बेटी है. फिल्म की कहानी में रणवीर सिंह का किरदार यालिना को अपने जाल में फंसाने की साजिश रचता है और आखिरकार दोनों की शादी हो जाती है. यह किरदार मासूमियत और मजबूती का अनोखा मेल है.
Read More: Neha Kakkar के डिलीट पोस्ट के बाद उड़ी तलाक की अफवाह, सिंगर ने दी सफाई
पार्ट 2 में दिखेगी यालिना की असली ताकत
सारा के मुताबिक, “यालिना दिल से सोचने वाली लड़की है. वह बहुत मजबूत है, लेकिन साथ ही बेहद इमोशनल भी. पार्ट 2 में आप उसकी असली स्ट्रेंथ देखेंगे. सच कहूं तो मेरे किरदार का असली स्कोप दूसरे पार्ट में ही है.”
उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले मेकर्स के साथ काफी चर्चा हुई थी कि यालिना को एक खुशमिज़ाज, उजली आत्मा के रूप में दिखाया जाए, ताकि आगे आने वाले दर्द और संघर्ष को और ज्यादा असरदार बनाया जा सके.
यालिना से खुद को जोड़ती हैं सारा
सारा अर्जुन ने यह भी कहा कि यालिना के किरदार में उन्हें खुद की झलक दिखाई देती है. उन्होंने कहा, “कुछ हद तक यालिना मेरी तरह है, इसलिए मैंने उन्हीं भावनाओं को पकड़कर काम किया. मेरे लिए जरूरी है कि हर किरदार कहानी में मायने रखे, सिर्फ एक प्रॉप बनकर न रह जाए.”
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता
डायरेक्टर आदित्य धर की ‘धुरंधर’ (Aditya Dhar Dhurandhar)न सिर्फ क्रिटिकली बल्कि कमर्शियली भी बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म ने भारत में करीब 989 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1283 करोड़ रुपये (Dhurandhar Box Office Collection) से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
Read More: कार में बैठकर रो पड़ीं Kangana Ranaut, जिस महिला पर लगाया आरोप उसकी नेट वर्थ 100 करोड़ पार
‘टॉक्सिक’ से होगा बड़ा क्लैश
/mayapuri/media/post_attachments/vi/Wak9nlwscc4/hq720-416255.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBQTCc73RDTnZqbD7U4EAcbuNDzRg)
अब ‘धुरंधर 2’ को लेकर बज़ और भी तेज हो गया है, खासकर इसलिए क्योंकि इसका क्लैश टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स से होने वाला है. यह फिल्म यश की ‘KGF: चैप्टर 2’ के बाद कमबैक फिल्म है. दोनों ही फिल्में 19 मार्च को रिलीज़ होने वाली हैं, जिससे फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा और फैन वॉर शुरू हो चुका है.
FAQ
Q1. सारा अर्जुन ने ‘धुरंधर 2’ को लेकर क्या खुलासा किया है?
सारा अर्जुन ने बताया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में उनके किरदार यालिना की असली ताकत और गहराई देखने को मिलेगी. उनके मुताबिक पार्ट 2 में एक्शन, कहानी और इमोशंस—सब कुछ पहले से ज्यादा होगा.
Q2. ‘धुरंधर 2’ में सारा अर्जुन का किरदार कौन सा है?
सारा अर्जुन फिल्म में यालिना जमाली का किरदार निभा रही हैं, जो पाकिस्तानी नेता जमील जमाली की बेटी है.
Q3. क्या सारा अर्जुन का किरदार पार्ट 2 में ज्यादा अहम होगा?
हाँ, सारा ने खुद कहा है कि उनके किरदार का असली स्कोप और इम्पैक्ट फिल्म के दूसरे पार्ट में देखने को मिलेगा.
Q4. ‘धुरंधर’ पार्ट 1 की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस कैसी रही?
‘धुरंधर’ पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की और 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी. फिल्म ने भारत और विदेशों में जबरदस्त कलेक्शन किया.
Q5. ‘धुरंधर 2’ कब रिलीज़ होगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को रिलीज़ होने वाली है, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
Read More: कलीरे की रस्म में दिखा बहनों का प्यार, Nupur Sanon-Kriti की तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)