/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/sarzameen-teaser-release-2025-06-30-17-51-55.jpeg)
Sarzameen Teaser: बॉलीवुड एक्टर काजोल (Kajol) इस समय अपनी फिल्म 'मां' (Maa) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं किया हैं. वहीं अब काजोल की अपकमिंग फिल्म 'सरजमीन' का एलान (Sarzameen Official Announcement Video)हो गया हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यही नहीं मेकर्स ने फिल्म 'सरजमीन' का टीजर (Sarzameen Teaser) रिलीज कर दिया हैं.
एक्शन सीन करते दिखे पृथ्वी सुकुमारन
आपको बता दें फिल्म 'सरजमीन' के टीजर में पृथ्वी सुकुमारन कुछ एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. वे दुश्मनों को जवाब देते हुए कह रहे हैं, "सरजमीन की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है". काजोल उनकी भावुक पत्नी की भूमिका में हैं, जो अलग-अलग भावनाओं से जूझती नजर आती हैं. जैसे-जैसे पृथ्वीराज सीमा पर दुश्मनों से लड़ता है, काजोल चिंतित होती नजर आती हैं. वहीं टीजर में इब्राहीम अली खान की झलक भी देखने को मिल रही हैं. फिल्म में इब्राहिम एक विलेन के रोल में नजर आएंगे. टीजर में उनका खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है.
25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी 'सरजमीन'
सरजमीन बढ़ते हुए अस्थिर कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म विजय मेनन (पृथ्वीराज) पर आधारित है, जो अपने अडिग कर्तव्य और व्यक्तिगत बलिदान के लिए जाने जाते हैं. मीरा (काजोल), एक मज़बूत मां और पत्नी के रूप में, परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती है, हरमन (इब्राहिम अली खान) एक युवा व्यक्ति की भूमिका में एक कच्ची, उबलती हुई तीव्रता लाता है जो छायादार यादों और परेशान करने वाली सच्चाइयों के बीच फं सा हुआ है. कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी. यह फिल्म करण जौहर की होम प्रोडक्शन है.
करण जौहर ने सरजमीन को लेकर शेयर किए अपने विचार
फिल्म के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने एक बयान में कहा, "सरजमीन कर्तव्य, परिवार और हमें परिभाषित करने वाले विकल्पों के बारे में एक गहरी भावनात्मक कहानी है. यह सिर्फ़ एक थ्रिलर नहीं है, यह एक व्यक्तिगत और शक्तिशाली यात्रा है जो उस समय को बयां करती है जिसमें हम रह रहे हैं. ईमानदारी और दिल से, यह इस बात की खोज करती है कि जब आपके आस-पास की हर चीज़ का परीक्षण किया जा रहा हो, तो अपने मूल्यों के प्रति सच्चे बने रहने का क्या मतलब है".
Tags : film Sarzameen | film Sarzameen Teaser | Kajol Film | Kajol news | Prithviraj Sukumaran | Prithviraj Sukumaran film film director Karan Johar | Karan Johar film
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे