/mayapuri/media/media_files/2Z49gfePYXJxPQwVRW7e.png)
Senthil Kumar wife Roohi
ताजा खबर: Senthil Kumar wife Roohi dies: ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म 'आरआरआर' के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार (Senthil Kumar) की पत्नी रूही (Roohi) का, 15 फरवरी 2024 को निधन हो गया. सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन (Roohi Dies) हो गया.
सेंथिल कुमार की टीम ने शेयर की रुही के निधन की खबर
Shocking to hear that Cinematographer Senthil Kumar Garu's wife Roohi Garu passed away today due to health issues.Roohi Garu always used to respond to our messages,stories sweetly💔😭 Condolences to her family 🙏 #Prabhas #AnushkaShetty pic.twitter.com/9nYZfBmTgl
— Team Pranushka™ (@TPranushka) February 15, 2024
दरअसल, सेंथिल कुमार की टीम ने एक बयान के माध्यम से दुखद खबर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था, “सिनेमैटोग्राफर सेंथिल की पत्नी #रूही गारू का (गुरुवार को) दोपहर 2 बजे निधन हो गया. अंतिम संस्कार (शुक्रवार को) सुबह 9 बजे महाप्रस्थानम, जुबली हिल्स में होगा.” बता दें रूही एक योगा ट्रेनर थीं. उन्होंने अनुष्का शेट्टी, प्रभास और इलियाना डिक्रूज समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया था. वह हैदराबाद डिवीजन के लिए भरत ठाकुर योग कक्षा की प्रमुख थीं.
साल 2009 में हुई थी सेंथिल और रूही की शादी
सेंथिल और रूही की शादी जून 2009 में हुई थी और बाद में उन्होंने दो बेटों को जन्म दिया. सेंथिल ने हाल ही में रूही की देखभाल के लिए काम से छुट्टी ली थी. सेंथिल और रूही की शादी जून 2009 में हुई थी और बाद में उन्होंने दो बेटों को जन्म दिया. सेंथिल ने हाल ही में रूही की देखभाल के लिए काम से छुट्टी ली थी. रूही शादी के बाद हैदराबाद चली गईं और शहर में उनका करियर सफल रहा.
Read More-
एक्ट्रेस और निर्माता Kavita Chaudhary का हुआ निधन
Mannara Chopra प्रियंका, परिणीति से जल्द मिलने का बना रही हैं प्लान?
Abhishek Kumar ने ईशा मालवीय के लिए लिखा नोट, कहा- 'तुझे चाहता हूं...'
लंदन में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी Anushka Sharma?