/mayapuri/media/media_files/2025/01/24/SQkrhaRMTrzmw2E95dSU.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने बचपन के अनुभवों के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के अलग होने और अपने बचपन के शुरुआती वर्षों में अपने पिता की अनुपस्थिति के प्रभाव को दर्शाया.
शाहिद कपूर ने कही ये बात
दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा, "मैं ऐसे घर से आया हूं जहां तीन साल की उम्र से मेरे माता-पिता साथ नहीं थे. मैं अपनी मां के साथ ज़्यादातर समय रहता था. मैं अपने पिता से साल में सिर्फ एक बार मिल पाता था. इसलिए मेरे जीवन में पुरुषों की मौजूदगी कम थी. सामान्य से बहुत कम".
पिता की अनुपस्थिति पर बोले शाहिद कपूर
इसके साथ शाहिद कपूर ने अपने माता-पिता की अनुपस्थिति की तुलना संतुलन की भावना खोने से की. एक्टर ने कहा, "माता-पिता आपके दो पैरों की तरह होते हैं, लेकिन जब एक माता-पिता नहीं होते हैं, तो आपको ऐसा लगता है कि आप संतुलन नहीं बना पा रहे हैं क्योंकि एक पैर गायब है. यह स्वाभाविक रूप से एक निश्चित तरीके से होता है, इसलिए जिस तरह से दुनिया बनी है, उसमें दोनों माता-पिता की भूमिका होती है. आप इसे परिभाषित नहीं कर सकते."
बचपन में तंग किए जाने शाहिद ने शेयर किए अपने विचार
वहीं शाहिद ने अपने परिवार की स्थिति के कारण बचपन में तंग किए जाने के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा, "बच्चे बहुत मतलबी होते हैं. इसलिए, उस समय, जब आपके पास कोई माता-पिता नहीं होते हैं, तो वे आपको इसके बारे में बुरा महसूस कराते हैं, कि यह सामान्य नहीं है. और दूसरे बच्चों ने मुझे ऐसा महसूस कराया. वे बच्चे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं, वे बस बेवकूफ़ी कर रहे हैं लेकिन आपको ऐसा लगता है कि मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई है".
गुंडों की पिटाई करते दिखें शाहिद कपूर
फिल्म 'देवा' के ट्रेलर वीडियो की शुरुआत एक खाली फंक्शन सीन से होती है.वहीं ट्रेलर में शाहिद कपूर गुंडों की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई देते हैं. एक वॉयसओवर कहता है, "यह गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए." एक शख्स कहता है, “तुम्हारे बारे में कोई लेख है, पुलिस या माफिया?” जिस पर शाहिद जवाब देते हैं, “मैं माफिया हूं”. अगले सीन में उन्हें एक गुस्सैल पुलिस वाले के अवतार में दिखाया गया है जिसमें वह गुंडों की पिटाई कर रहे हैं.वह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी न बचे और खुद को माफिया भी कहते हैं.एक्शन ड्रामा निश्चित रूप से दिलचस्प होने वाला है और शाहिद ने अपने लुक से सभी को प्रभावित किया है. ट्रेलर में फिल्म के अन्य किरदारों पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत का भी परिचय दिया गया है.
31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म 'देवा'
बता दें फिल्म 'देवा' शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहिद आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे.
Read More
हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने
Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट
गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक
Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया