/mayapuri/media/media_files/RGw9GCM3LhpeiOh2PUTr.jpg)
Shah Rukh-Gauri Khan
ताजा खबर: Shah Rukh Khan and Gauri Khan dance Video: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में सितारों का जमावड़ा लगा.गुजरात के जामनगर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई गेस्ट शामिल हुए थे. इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपल डांस करते नजर आ रहे हैं.
हाथों में हाथ डालकर शाहरुख और गौरी ने किया डांस
SRK & Gauri dancing on Main Yahaan Hoon while Udit Narayan & Pritam are performing it at Ambani event. What a lovely moment 🥹🫶 @iamsrk @gaurikhan ✨️ pic.twitter.com/cq7mbQkT6s
— sohom (@AwaaraHoon) March 3, 2024
दरअसल, शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. शेयर किए गए वीडियो में उदित नारायण स्टेड पर फिल्म वीर जारा का सॉन्ग 'मैं यहां हूं' गाना गा रहे हैं.वहीं इस गाने पर स्टेज के दूसरी तरफ शाहरुख खान गौरी खान का हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं. कपल के इस वीडियो पर फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं.
नीता अंबानी ने दिलजीत दोसांझ से पूछे गुजराती में सवाल
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग में इंटरनेशनल मेहमान भी शामिल हुए थे. वहीं प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई परफॉर्मेंस देखने को मिलीं. पहले दिन रिहाना ने स्टेज परफॉर्मेंस दी तो वहीं दूसरे दिन बी-टाउन सेलिब्रिटीज ने अपने गानों से लोगों का दिल जीता. प्री-वेडिंग में दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से महफिल लूट ली.यही नहीं नीता अंबानी सिंगर दिलजीत दोसांझ से गुजराती में सवाल पूछती नजर आईं. दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर, सैफ अली और करिश्मा कपूर के साथ स्टेज पर डांस किया.
shah rukh gauri dance video, shah rukh gauri dance anant radhika, anant ambani pre wedding, radhika merchant pre wedding
Read More:
Diljit Dosanjh अंबानी परिवार के जश्न में हुए शामिल, देंगे परफॉर्मेंस
Kunal Kemmu की फिल्म Madgaon Express में नजर आएंगी Nora Fatehi
Nayanthara और Vignesh के रिश्ते में आई खटास, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में Rihanna के साथ थिरका अंबानी परिवार