Advertisment

Amar Kaushik apologises Shraddha Kapoor: 'चुड़ैल' कमेंट के बाद Amar Kaushik ने Shraddha Kapoor से मांगी माफी, बोले- 'आपके फैंस से डर...'

ताजा खबर: Amar Kaushik ने Shraddha Kapoor की हंसी की तुलना 'चुड़ैल की हंसी' से की. इस बीच अब अमर कौशिक ने अपने बयान को लेकर श्रद्धा कपूर से माफी मांगी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amar Kaushik apologises Shraddha Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Amar Kaushik apologises Shraddha Kapoor: दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी सीरीज की शुरुआत 2018 में 'स्त्री' (Stree) से हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) का निर्देशन अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने किया था. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस की काफी तारीफें भी की गई. वहीं हाल ही में अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने श्रद्धा कपूर की हंसी की तुलना 'चुड़ैल की हंसी' से की जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए. इस बीच अब अमर कौशिक ने अपने बयान को लेकर श्रद्धा कपूर से माफी मांगी हैं.

अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी (Amar Kaushik apologises Shraddha Kapoor) 

Amar Kaushik AND Shraddha Kapoor

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर मैडॉक फिल्म्स के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं और अमर कौशिक के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इवेंट में मौजूद पैपराजी से बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि, "ये बहुत जोक मार रहे हैं न आजकल?" इसके बाद, अमर कौशिक ने अपने कान पकड़े और अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए नजर आए. उन्होंने आगे कहा, "थोड़ा डराते हैं इनको." जैसे ही श्रद्धा हंसते हुए आगे झुकीं, अमर ने इशारा किया कि उन्हें डर लग रहा है. उन्होंने कहा, "मुझे डर लग रहा है. सबसे ज्यादा आपके फैंस से मुझे डर लग रहा है".

श्रद्धा कपूर को लेकर अमर कौशिक ने कही थी ये बात?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बातचीत के दौरान अमर कौशिक ने याद किया कि कैसे श्रद्धा की कास्टिंग स्त्री फ्रेंचाइजी के लिए की गई थी. अमर कौशिक ने कहा, "श्रद्धा की कास्टिंग पूरी की पूरी की पूरी दिनेश विजन को जाती है...उनकी कुछ हंसी थी तो उन्हें बोला था, 'अमर, वो जब हस्ती है ना तो एकदुम स्त्री की तरह, एकदुम चुड़ैल की तरह जल्दबाजी करती है'. क्षमा करें, श्रद्धा. ऐसा कुछ बोला था अनहोने, चुड़ैल बोला था क्या बोला था, मुझे यकीन नहीं है'.

श्रद्धा के फैन्स ने की अमर कौशिक की आलोचना 

amar kaushik and Shraddha Kapoor

अमर कौशिक के बयान को सुनकर एक्ट्रेस के फैंस ने निर्देशक की आलोचना की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "अरे अमर कौशिक ऐसा लगता है कि आप भूल गए हैं कि स्त्री 2 को किसने हिट बनाया! जब आपको प्रचार की जरूरत होती है, तो आप श्रद्धा कपूर के बारे में सोचते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे, आप उनका मज़ाक उड़ाते हैं? अच्छा नहीं है. उस प्रतिभा के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाएं जो आपको सफलता दिलाती है". एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "वह आदमी मज़ाकिया बनने की बहुत कोशिश कर रहा था, लेकिन अंत में वह अजीब हो गया".

स्त्री 2 में नजर आई थी श्रद्धा कपूर 

Stree 2

श्रद्धा कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 में देखा गया था. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी थे. फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार ने भी फिल्म में विशेष कैमियो किया था. वहीं हाल ही में, स्त्री फ्रैंचाइज़ के निर्माताओं ने इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की तीसरी किस्त की रिलीज की तारीख की घोषणा की. अमर कौशिक ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जो 13 अगस्त, 2027 को रिलीज होने वाली है. फिलहाल एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा नहीं की गई हैं.

Tags : Dinesh Vijan & Amar Kaushik | Shraddha Kapoor news | Shraddha Kapoor News Today | actress shraddha kapoor news today

Read More

Sunny Deol Confirms Playing Hanuman: Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayan में हनुमान बनेंगे Sunny Deol, एक्टर ने किया कन्फर्म

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने BookMyShow को लेटर लिखकर फैंस से मांगी माफी, बोले-‘कम से कम मैं इसका हकदार हूं…’

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: Malaika Arora के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया वारंट, Saif Ali Khan से जुड़ा हैं मामला

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

Advertisment
Latest Stories