/mayapuri/media/media_files/Uz5h5SVcsvIOha4XkQMz.png)
Kartam Bhugtam
ताजा खबर: Kartam Bhugtam: श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इस समय अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अब श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का भी एलान हो चुका हैं जिसका नाम हैं कर्तम भुगतम. इस फिल्म के टाइटल के साथ- साथ मेकर्स ने कर्तम भुगतम की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया हैं.
साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे श्रेयस
आपको बता दें श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट का एलान किया हैं. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े के अलावा विजय राज, मधु और अक्षा परदासानी समेत कई कलाकार भी नजर आएंगे. वहीं साइकोलॉजिकल थ्रिलर का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "मैं वर्ष की अपनी चौथी रिलीज की घोषणा करते हुए अपना आशीर्वाद देना जारी रख रहा हूं. काल एंड लक के निर्देशक सोहम पी. शाह की एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर "करतम भुगतम - जैसा चलता है वैसा ही होता है. 2024 वास्तव में एक आशीर्वाद रहा है. आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद". फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
17 मई 2024 को रिलीज होगी कर्तम भुगतम
फिल्म का निर्माण गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. यह फिल्म पूरे भारत में पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कर्तम भुगतम 17 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
Read More:
राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जरागांडी' आउट
'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सलमान खान ने अक्षय और टाइगर को दी बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda से Kangana Ranaut ने की मुलाकात
हुक्का बार पुलिस रेड में पकड़े गए मुनव्वर, मेडिकल टेस्ट आया पॉजिटिव